13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख खान-जूही चावला से लेकर लियोनार्डो डिकैप्रियो-केट विंसलेट तक, इन सितारों की दोस्ती है बेमिसाल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जूही चावला और शाहरुख खान की दोस्ती को जिक्र हमेशा होता है. पिछले दिनों जब आर्यन खान मुश्किल में फंसे थे तो जूही चावला और सलमान, शाहरुख के साथ खड़े थे. जूही और शाहरुख दशकों से दोस्त हैं.

किसी की जिंदगी में दोस्ती एक अलग मायने रखती है. बॉलीवुड में कई सेलेब्स के दोस्ती ऐसी है जिसकी मिसाल दी जाती है. उनकी दोस्ती सालों पुरानी है और वो उसी तरह अपनी दोस्ती निभाते आ रहे है. आज हम बॉलीवुड और हॉलीवुड के ऐसे ही सेलेब्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिनकी दोस्ती वाकई कमाल है.

जूही चावला और शाहरुख खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जूही चावला और शाहरुख खान की दोस्ती को जिक्र हमेशा होता है. पिछले दिनों जब आर्यन खान मुश्किल में फंसे थे तो जूही चावला और सलमान, शाहरुख के साथ खड़े थे. जूही और शाहरुख दशकों से दोस्त हैं और हां उन्होंने कई कठिन समय मजबूती से एकदूजे का साथ निभाया है. जब जूही ने अपनी मां को खोया था तो उन्होंने एक इंटरव्यू में शेयर किया था कि शाहरुख ने कैसे उन्हें हौसला दिया था. उन्होंने कहा था, “जब मैंने 1998 में डुप्लीकेट की शूटिंग के दौरान प्राग में अपनी मां को खो दिया, तो शाहरुख ने बहुत साथ दिया था. क्या यही सच्ची दोस्ती नहीं है?” उनकी दोस्ती एक मिसाल है.

करण जौहर और काजोल

करण जौहर और काजोल की दोस्ती किसी से छुपा नहीं है. दोनों की दोस्ती फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के साथ शुरू हुई थी. करण की कई फिल्मों में काजोल ने लीड रोल निभाया है. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब इस दोस्ती में दरार आ गई थी. कारण था करण की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और काजोल के पति अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ का एक साथ रिलीज होना. दोनों किसी भी सूरत में रिलीज डेट बदलने को तैयार नहीं थे. काजोल ने अजय का साथ देते हुए करण से बात करना बंद कर दिया. दोनों फिल्में एकसाथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई और नुकसान भी काफी हुआ. लेकिन वक्त बदला और दोनों को दोस्ती की याद आई. करण ने काजोल से माफी मांगी. दोनों की दोस्ती का सिलसिला काफी समय से चली आ रही है.

अजय देवगन और तब्बू

अजय देवगन और तब्बू काफी समय से एकदूसरे के बहुत अच्छे दोस्त है. दोनों ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. दोनों एकदूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं. अजय देवगन का कहना है कि तब्बू उनके दोस्त उनकी फैमिली की तरह हैं. बॉलीवुड को ‘विजयपथ’, ‘हकीकत’, ‘दृश्यम’, ‘तक्षक’, ‘गोलमाल अगेन’ जैसी शानदार फिल्में देनेवाली इस जोड़ी की दोस्ती कई साल पुरानी है.

लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट

लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट ने 1997 की हिट फिल्म टाइटैनिक में नजर आये थे. उनकी ऑनस्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री को प्रशसंकों ने बेहद पसंद किया था. डिकैप्रियो और विंसलेट के बीच अच्छी दोस्ती है. डिकैप्रियो 2017 से मॉडल कैमिला मोरोन को डेट कर रहे हैं, जबकि विंसलेट ने 2012 में एडवर्ड एबेल स्मिथ से शादी की थी.

जेनिफर लॉरेंस और ब्रैडली कूपर

जेनिफर लॉरेंस और ब्रैडली कूपर की जोड़ी पहली बार 2012 की रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक में एक साथ ऑनस्क्रीन नजर आई थीं. उन्होंने 4 फिल्मों में को-स्टार के तौर पर काम किया. ब्रैडली कूपर और जेनिफर लॉरेंस ने हमेशा इस बात से इनकार किया कि उनका किसी के प्रति कोई रोमांटिक आकर्षण था. एक और और करीबी दोस्तों से ज्यादा कुछ नहीं होने का दावा किया.

एम्मा स्टोन और रयान गोसलिंग

युवा सितारे एम्मा स्टोन और रयान गोसलिंग एक साथ 3 फिल्मों में दिखाई दिए हैं, क्रेजी, स्टूपिड, लव, गैंगस्टर स्क्वाड और ला ला लैंड. उनकी ऑनस्क्रीन अद्भुत केमिस्ट्री को नकारना मुश्किल है. इसके अलावा, स्टोन ने गोस्लिंग के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा था,”प्रिय, अद्भुत”. मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि रयान के बिना मेरा जीवन कैसा होगा.”

Also Read: संग्राम सिंह का हाथ थामे पायल रोहतगी ने किया गृह प्रवेश, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
सलमान खान और प्रिटी जिंटा

सलमान खान के कई दोस्त इंडस्ट्री में हैं लेकिन उनका सबसे अच्छा दोस्त बॉलीवुड में कोई और नहीं बल्कि प्रिटी जिंटा हैं. वो कई मौकों पर एकदूसरे के साथ खड़े रहे हैं. एक समय प्रीति जिंटा ने प्रोड्यूसर बनने का मन बनाया था तो वो फाइनेंशियल परेशानियों पर फंस गई थीं. लेकिन फिल्म में देरी की वजह से उन्हें लगा वो अपना पैसा नहीं बचा पायेंगी. तब सलमान उनकी मदद के लिए आगे आये. प्रीति ने कई बार कहा है कि वो हमेशा सलमान के साथ खड़ी रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें