19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sholay: इस वजह से शत्रुघ्न सिन्हा ने छोड़ा था ‘गब्बर सिंह’ का रोल, सालों बाद एक्टर ने खुद बताई पूरी बात

शत्रुघ्न सिन्हा ने एक से बढ़कर एक कई फिल्में की है, जिसमें जुआरी, बॉम्बे टू गोवा, गुलाम बेगम बादशाह, ब्लैकमेल, जग्गू, कालीचरण, जानी दुश्मन शामिल है. एक्टर ने बताया कि उन्होंने दीवार और शोले जैसी फिल्में छोड़ दी थी.

अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर फिल्म ‘शोले‘ बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. फिल्म की कहानी से लेकर हर एक किरदार, डायलॉग, गाने आज भी लोगों की जुबां पर है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि शत्रुघ्न सिन्हा को ये मूवी ऑफर की गई थी. लेकिन उन्होंने इसे मना कर दिया था. सालों बाद एक्टर ने खुद ये बात बताई. उन्होंने फिल्म को मना क्यों किया, इसके पीछे की बात बताते है.

शत्रुघ्न सिन्हा के लिए लिखी गई थी फिल्म दीवार

शत्रुघ्न सिन्हा ने एक से बढ़कर एक कई फिल्में की है, जिसमें जुआरी, बॉम्बे टू गोवा, गुलाम बेगम बादशाह, ब्लैकमेल, जग्गू, कालीचरण, जानी दुश्मन शामिल है. आज तक के साथ बात करते हुए एक्टर ने बताया कि उन्होंने दीवार और शोले जैसी फिल्में छोड़ दी थी. एक्टर ने कहा, मेरे पास ऐसी फिल्में हैं जिनका मुझे पछतावा है. दीवार की तरह. मुझे खेद है कि मैं फिल्म नहीं कर सका. दीवार मेरे लिए लिखी गई थी. इसकी लगभग छह महीने मेरे साथ रहे. लेकिन हमारे बीच कुछ रचनात्मक मतभेद थे और मैंने स्क्रिप्ट वापस लौटा दी.

इस वजह से शत्रुघ्न सिन्हा ने नहीं किया शोले में काम

शत्रुघ्न सिन्हा ने शोले को लेकर कहा, शोले को लेकर भी ऐसा हुआ. वह भूमिका जो मेरे दोस्त अमिताभ बच्चन ने की थी. वे चाहते थे कि मैं इसे करूं. कुछ लोग गब्बर सिंह की भूमिका करना चाहता था. निर्माता रमेश सिप्पी मुझे सटीक तारीख उस समय बता नहीं रहे थे. मेरे पास इतनी सारी फिल्में थीं कि मैं नहीं कर सका. साथ ही उन्होंने कहा कि उस समय वो विलेन की भूमिका नहीं निभाना चाहते थे.

Also Read: Indian Idol 13: शत्रुघ्न सिन्हा को रीना रॉय की तारीफ करना पड़ा महंगा, पत्नी पूनम बोली- घर चल…VIDEO
इंडियन आइडल 13 में नजर आए थे एक्टर

कुछ समय पहले शत्रुघन सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा रिएलिटी शो इंडियन आइडल 13 में दिखे थे. इस दौरान कंटेस्टेंट देबोस्मिता रॉय जैसे ही अपना गाना खत्म करती है. शत्रुघन सिन्हा कहते है, रीना रॉय की जो अदाएं थी….’. इतना कहते ही उन्हें लगता है उनकी पत्नी पूनम उन्हें देख रही है और वो कहते है, तुम उधर देखो. ये सुनते ही पूनम कहती है, तू घर चल. ये सुनते ही एक्टर चुप हो जाते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें