बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने पोर्नोग्राफी से जुड़े एक मामले में गिरफ्तारी और जमानत के बाद पहली बार पब्लिकली सामने आये हैं. जानेमाने बिजनेसमैन राज कुंद्रा को जुलाई में गिरफ्तार किया गया था और सितंबर में उन्हें जमानत दे दी गई थी. ऑनलाइन सामने आई तस्वीरों में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को हिमाचल प्रदेश के एक मंदिर में जाते हुए देखा गया.
दोनों येलो कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. राज ने सफेद पायजामा के साथ पीले रंग का कुर्ता पहना था, जबकि शिल्पा ने येलो कलर की सलवार-कमीज पहनी थी. मंदिर में आशीर्वाद लेने के बाद राज और शिल्पा एकदूजे का हाथ थामे मंदिर से बाहर निकलते दिखे. उनके साथ सुरक्षा गार्ड भी थे. उनका एक वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया है.
बता दें कि, जुलाई में पोर्न केस से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार होने के बाद राज कुंद्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया था. उनपर एडल्ट वीडियो के प्रोडक्शन और स्ट्रीमिंग में शामिल होने का आरोप लगाया गया था. उन पर भारतीय दंड संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. हाल ही में राज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिए थे.
Also Read: Antim: The Final Truth का नया सॉन्ग “होने लगा” रिलीज, आयुष और महिमा के बीच दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री, VIDEOरिपोर्ट्स के अनुसार, राज शिल्पा अपने दोनों बच्चों वियान राज कुंद्रा और समीशा शेट्टी कुंद्रा के साथ धर्मशाला गए थे. उन्होंने चामुंडा देवी मंदिर व ज्वालामुखी माता के दर्शन करने के बाद रात को शिल्पा शेट्टी ने बनखंडी स्थित बगलामुखी मंदिर में विशेष पूजा की1 शिल्पा शनिवार से अपने ट्रिप की झलकियां शेयर कर रही हैं. हालांकि राज इन पोस्ट्स में नजर नहीं आए थे.
बता दें कि, शिल्पा ने अभी तक राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर कोई टिप्पणी नहीं की है. राज की गिरफ्तारी के तुरंत बाद इंस्टाग्राम पर साझा किए एक पोस्ट में शिल्पा ने कहा था कि वह “मुझे मुंबई पुलिस और भारतीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.”