14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

B’day Spl: अक्षय ने इस एक्ट्रेस की वजह से शिल्पा शेट्टी को दिया था धोखा!

Happy Birthday Shilpa Shetty: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. अब वो राज कुंद्रा के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं, लेकिन कभी बॉलीवुड में एक्टर अक्षय कुमार के साथ उनके अफेयर की खूब चर्चा थी. अक्षय और शिल्पा शेट्टी की लव स्टोरी एक समय पर बॉलीवुड की सबसे चर्चित प्रेम कहानियों में शामिल थी. लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हुआ और अक्षय के ट्विकंल खन्ना से शादी कर ली.

Happy Birthday Shilpa Shetty: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. आज वो राज कुंद्रा के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं, लेकिन कभी बॉलीवुड में एक्टर अक्षय कुमार के साथ उनके अफेयर की खूब चर्चा थी. अक्षय और शिल्पा शेट्टी की लव स्टोरी एक समय पर बॉलीवुड की सबसे चर्चित प्रेम कहानियों में शामिल थी. लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हुआ और अक्षय के ट्विकंल खन्ना से शादी कर ली.

Also Read: B’day Spl: ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे सलमान खान, करण जौहर इस एक्टर को बनाना चाहते थे हीरो

शिल्पा और अक्षय की पहली मुलाकात, 1994 में मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के सेट पर हुई थी. उसके साथ 1997 में फिल्म जानवर की शूटिंग के दौरान दोनों के नजदीकियों की खबरें आने लगीं. शिल्पा शेट्टी अक्षय से काफी प्यार करती थीं, लेकिन अचानक से उन्हें पता चला कि अक्षय उन्हें धोखा दे रहे हैं. साल 2000 में शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार के साथ अपनी ब्रेक अप की सच्चाई सबसे सामने रखी थी.

इस इंटरव्यू में शिल्पा शेट्टी ने बताया कि अक्षय कुमार जब उनके साथ रिलेशन में थे, उसी वक्त वह ट्विंकल खन्ना को भी डेट कर रहे थे. ये बात शिल्पा को नागवार लगी. ट्विंकल से अक्षय की नजदीकियों के बाद शिल्पा ने अक्षय से अपने रिश्ते तोड़ लिए. बाद में अक्षय ने ट्विंकल से 17 जनवरी 2001 को शादी भी कर ली.

लाइफ के इतने ड्रामे के बाद शिल्पा इंग्लैंड चली गईं. यहां उन्होंने इंटरनेशनल शो ‘बिग ब्रदर’ में हिस्सा लिया और इसे जीता भी. यहीं उनकी मुलाकात उनके रियल लव राज कुंद्रा से हुई. बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात उस वक्त हुई जब शिल्पा अपने परफ्यूम ब्रांड एस2 को प्रमोट कर रही थीं. शिल्पा के परफ्यूम ब्रांड के प्रमोशन में राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी की काफी मदद की थी. इस दौरान दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक आ गए, जबकि राज उस वक्त शादीशुदा थे.

कारोबारी पहचान के बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आने लगीं. लेकिन तब राज ने ऐसी खबरों को खारिज किया था. उन्होंने कहा भी था कि हम दोनों केवल दोस्त हैं. मेरा शिल्पा के साथ उनके परफ्यूम को लेकर बिजनेस रिलेशनशिप भर है. फिर एक दिन शिल्पा ने खुलासा कर ही दिया कि वो राज से प्यार करती हैं. उन्होंने कहा कि “मैं बहुत समय से अकेली थी. अब मुझे कोई मिल गया है, जो मुझे समझता है. उसके साथ वक्त बिताना मुझे अच्छा लगता है.” हालांकि उन्होंने अब तक राज कुंद्रा का नाम नहीं लिया था. इससे यह साफ हो गया था कि शिल्पा और राज एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

इसके बाद राज और शिल्पा ने 22 नवंबर 2009 को एक बिग फैट इंडियन वेडिंग की. इनकी शादी को देश की सबसे महंगी शादियों में गिना जाता है. आज दोनों के दो बच्चे है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें