12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्‍वेता तिवारी की बेटी विवेक ओबेरॉय संग इस फिल्‍म से करने जा रही डेब्‍यू, पोस्‍टर रिलीज, इस दिन होगी रिलीज

shweta tiwari daughter palak tiwari debut film rosie the saffron chapter motion poster viral know release date watch video bud: फिल्म और टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी (ShwetaTiwari) की बेटी पलक तिवारी (PalakTiwari) अपने ग्लैमरस फोटोज की वजह से इंटरनेट सेंसेशन बनकर उभरी हैं. अब पलक विवेक ओबेरॉय संग फिल्‍म रोज़ी- द सैफरन चैप्‍टर (Rosie - The Saffron Chapter) से डेब्‍यू करने जा रही हैं.

Palak Tiwari Film Debut: फिल्म और टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी (ShwetaTiwari) की बेटी पलक तिवारी (PalakTiwari) अपने ग्लैमरस फोटोज की वजह से इंटरनेट सेंसेशन बनकर उभरी हैं. अब पलक विवेक ओबेरॉय संग फिल्‍म रोज़ी- द सैफरन चैप्‍टर (Rosie – The Saffron Chapter) से डेब्‍यू करने जा रही हैं. फिल्‍म का नया पोस्‍टर जारी कर दिया गया है. पोस्‍टर में विवेक ओबेरॉय और पलक तिवारी नजर आ रहे हैं.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म ‘रोजी को पोस्टर अपने ट्वीटर पर शेयर किया है. फिल्‍म के रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है. फिल्‍म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी. फिल्‍म को विशाल रंजन मिश्रा डायरेक्‍ट कर रहे हैं. फिल्‍म का पोस्‍टर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि पोस्‍टर सामने आने के बाद लोग इसे नेपोटिज्‍म बता रहे हैं.

वहीं पलक तिवारी ने फिल्‍म का मोशन पोस्‍टर शेयर किया है. इस वीडियो में पलक तिवारी कंप्यूटर के आगे बैठी हुई हैं. वह एक स्पाई की तरह पोज दे रही हैं. वहीं स्‍क्रीन पर ऊपर की तरफ एक इंसान की खोपड़ी भी नजर आ रही हैं. जिससे ऐसा आभास होता है कि फिल्‍म हॉरर भी हो सकती है. पलक तिवारी की आंखों में गुस्सा नजर आ रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है,’ घबराहट, एक्साइटेड और खुद पर गर्व महसूस हो रहा है.’

https://www.instagram.com/p/CFWNb8FHC2n/

बता दें कि पलक तिवारी की फिल्म रोजी: द सैफरन चैप्टर गुरुग्राम में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म होगी. इसकी कहानी कॉल सेंटर में काम करने वाली उस लड़की पर है जो अचानक शहर से लापता हो जाती है.

Also Read: Shweta Tiwari की बेटी Palak Tiwari ने घर में करवाया कातिलाना फोटोशूट, फैंस बोले- Indian Kylie Jenner

बता दें कि, पलक अभिनेत्री श्‍वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी हैं. श्‍वेता ने अपनी शिकायत में कहा था कि राजा अक्‍सर शराब पीकर उनके साथ मारपीट करता था. जिसके बाद श्‍वेता ने राजा से तलाक ले लिया. इसके बाद साल 2013 में श्‍वेता ने अभिनव कोहली से शादी की थी. पलक मां श्‍वेता के साथ र‍हती हैं और दोनों के बीच एक खास बॉन्डिंग देखी जाती है. पिछले दिनों श्‍वेता तिवारी ने अपने पति अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए कहा था कि, अभिनव ने उनकी बेटी पल‍क तिवारी के साथ मारपीट की और बदसलूकी की. अभिनेत्री के इस खुलासे के बाद टीवी और बॉलीवुड जगत में हड़कंप मच गया था.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें