14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gehraiyaan में दीपिका संग किसिंग सीन पर सिद्धांत से इस शख्स ने पूछा था अजीब सवाल, कपिल शो पर हुआ खुलासा

दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा की फिल्म ‘गहराइयां’ रिलीज हो गई है. प्रमोशन के दौरान सिद्धांत ने एक मजेदार बात कपिल शर्मा शो पर बताई.

The Kapil Sharma show: शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गहराइयां’ (Gehraiyaan) बीते दिन अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों द्वारा सराहना मिल रही है. दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा अपनी फिल्म का प्रमोशन करने कुछ दिन पहले कपिल शर्मा शो में आए थे. यह एपिसोड मस्ती से भरा हुआ था. अब कपिल ने अपने यूट्यूब चैनल पर अनसेंसर्ड वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सिद्धांत एक मजेदार बात बताते दिख रहे है.

‘जो किसिंग सीन हुआ है…’

दरअसल, इस वीडियो में सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्म ‘गहराइयां’ में दीपिका पादुकोण के साथ अपने किसिंग सीन पर अपने चाचा के रिएक्शन के बारे में बताते है. एक्टर कहते है, ‘जब फिल्म का ट्रेलर आया तो गांव से फोन आया चाचा जी का… वो कह रहे थे ये जो किसिंग सीन हुआ है, स्पर्श हुआ है या बीच में शीशा रखा गया है? पापा ने बोला यार इसका जवाब मैं क्या दूं? बच्चे ने सुनाई थी. फिर हम लोग अपने-अपने कमरे में चले गए ट्रेलर देखा.‘

सिद्धांत की बातों पर कपिल शर्मा का रिएक्शन

सिद्धांत चतुर्वेदी से इसपर कपिल शर्मा कहते हैं, ‘चाचा जी की क्या उम्र है?‘ इसपर एक्चर ने बताया, होगी करीब 50 साल.‘ इसपर कॉमेडी किंग कहते है, ‘उनसे कहा नहीं, कानपुर के पास इतनी अच्छी-अच्छी जगह है घूम फिरकर आओ, किन चीजों में ध्यान लगा रहो हो.‘ ये सुनकर सब हंसने लगते है.

Also Read: Ananya Panday को दीपिका पादुकोण ने कहा PM? एक्ट्रेस की इस आदत को देखकर ‘मस्तानी’ ने की टांग खिंचाई

दीपिका ने अनन्या की इस आदत पर कही ये बात

फिल्म ‘गहराइयां’ में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे, धैर्य करवा और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका ने अनन्या की टांग खिंचाई करते हुए कहा था कि वो सबसे ज्यादा फोन फिल्म शाट्स के बीच फोन यूज करती थी. अनन्या पांडे ने इसपर कहा था कि, मैं अपने फोन पर भी काम करती हूं. ये सुन दीपिका ने जवाब दिया था, पीएम है, दुनिया चलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें