13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sonu Nigam ने इवेंट में हुई धक्का-मुक्की पर तोड़ी चुप्पी, बताया पूरा सच, बोले- कॉन्सर्ट के बाद मैं स्टेज से…

सोनू निगम ने बताया कि, कॉन्सर्ट के बाद मैं स्टेज से नीचे आ रहा था कि एक आदमी स्वप्निल प्रकाश फटेरपेकर ने मुझे पकड़ लिया. फिर उसने हरि और रब्बानी को धक्का दिया जो मुझे बचाने आए थे. फिर मैं सीढ़ियों पर गिर पड़ा.

मुंबई में बीती रात एक म्यूजिक इवेंट के दौरान सिंगर सोनू निगम के साथ एक हादसा हो गया. सोनू और उनकी टीम के साथ धक्का-मुक्की हुई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इस धक्का-मुक्की में उनके दोस्त और बॉडीगार्ड को चोट लग गई. हालांकि इसके बाद सिंगर ने चेंबूर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. अब इस पूरे घटना के बारे में खुद सिंगर ने बात की.

सोनू निगम ने बताया क्या हुआ था 

सोनू निगम ने एएनआई को बताया कि, कॉन्सर्ट के बाद मैं स्टेज से नीचे आ रहा था कि एक आदमी स्वप्निल प्रकाश फटेरपेकर ने मुझे पकड़ लिया. फिर उसने हरि और रब्बानी को धक्का दिया जो मुझे बचाने आए थे. फिर मैं सीढ़ियों पर गिर पड़ा. मैंने शिकायत दर्ज कराई ताकि लोग जबरदस्ती सेल्फी लेने और हाथापाई करने के बारे में सोचें. उन्होंने कहा कि, रब्बानी की आज मौत हो सकती थी अगर कुछ लोहे की छड़ें पड़ी होती. उसे इस तरह से धक्का दिया गया था. आप वीडियो में देख सकते है, मैं भी गिरने वाला था.


डीसीपी ने कही ये बात

वहीं, जोन 6 के डीसीपी हेमराजसिंह राजपूत ने इस मामले में बताया, लाइव कॉन्सर्ट के बाद सोनू निगम मंच से नीचे आ रहे थे, तभी एक शख्स ने उन्हें पकड़ लिया. आपत्ति के बाद उन्होंने सोनू निगम और उनके साथ दो अन्य लोगों को सीढ़ियों से धक्का दे दिया, उन दो लोगों में से एक को चोटें आईं. आरोपी का नाम स्वप्निल फटेरपेकर है. साथ ही उन्होंने बताया कि, सोनू निगम से बातचीत के अनुसार घटना जानबूझ कर नहीं लग रही थी, यह एक ही व्यक्ति द्वारा किया गया था. इसके बाद स्वयंसेवकों ने स्थिति को नियंत्रित किया.


स्वप्निल फटरपेकर की बहन ने कही ये बात

स्वप्निल फटेरपेकर की बहन सुप्रदा फटरपेकर ने कहा, मेरा भाई सोनू निगम के साथ एक सेल्फी क्लिक करना चाहता था, और जब वह ऐसा कर रहा था, तो उसका और सोनू निगम के अंगरक्षक के बीच विवाद हो गया. यह बस एक फैन मोमेंट था जो गलत हो गया. हमने बाद में सोनू निगम से भी माफ़ी मांगी.


Also Read: Sonu Nigam: इवेंट के दौरान सिंगर सोनू निगम से धक्का-मुक्की, घटना का वीडियो हो रहा वायरल, जानें पूरा मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें