भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरल के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यही कारण है कि प्रशासन लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में अब तक बॉलीवुड के कई सेलेब्स आ चुके है. पिछले दिनों नोरा फतेही, जॉन अब्राहम,मृणाल ठाकुर, एकता कपूर कोरोना पॉजिटिव हुए थे. जिसके बाद अब बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं.
सोनू मिगम ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है. सोनू निगम के साथ उनका बेटा नीवान निगम (Nevaan Nigam), पत्नी मधुरिमा निगम (Madhurima Nigam) को भी कोरोना हो गया है. सोनू निगम नया साल मनाने के लिए दुबई गए थे. जहां वे कोरोना की चपेट में आए गए.
लोकप्रिय गायक सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें कोविड-19 हो गया है. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “#SonuLiveD | व्लॉग 141. मैंने कोविड का टेस्ट करवाया और वह पॉजिटिव है. विस्तारित परिवार को नया साल 2022 की शुभकामनाएं! #covid_19 #newyear #2022 #vlog.”
सोनू ने वीडियो में बताया कि “मैं दुबई में हूं. मुझे भुवनेश्वर में परफॉर्म करने और सुपर सिंगर सीजन 3 की शूटिंग के लिए भारत जाना था. मैंने अपना टेस्ट कराया मैं पॉजिटिव था. मेरा दोबारा परीक्षण किया गया, मैं अभी भी पॉजिटिव था और फिर से दोबारा परीक्षण किया गया, लेकिन मेरे परिणाम पॉजिटिव ही आए. मुझे लगता है कि लोगों को इसके साथ रहना होगा. मैंने वायरल और खराब गले में कंसर्ट किया है और यह उससे काफी बेहतर है. मैं COVID-19 पॉजिटिव हूं, लेकिन मैं मर नहीं रहा हूं. मेरा गला भी ठीक है, लेकिन मुझे उन लोगों के लिए बुरा लगता है, जिन्हें मेरी वजह से नुकसान हुआ है, ”
वीडियो में उन्होंने इस बात पर भी दुख जताया कि एक बार फिर काम ठप हो रहा है. वह कहते हैं, “यह बहुत तेजी से फैल रहा है. मुझे हमारे लिए बुरा लगता है क्योंकि काम अभी शुरू हुआ है. मुझे सिनेमाघरों से जुड़े लोगों और फिल्म निर्माताओं के लिए भी खेद है, क्योंकि पिछले दो सालों से काम प्रभावित हो रहा है. लेकिन उम्मीद है कि , चीजें ठीक हो जाएंगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ”
Posted By Ashish Lata