Sonu Sood Tweet: लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) मजदूरों और असहाय लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आये और उन्होंने कई राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक लौटने में मदद की. वहीं, सोनू सोशल मीडिया पर लगातार लोगों से जुड़े हुए है औऱ उनकी मदद कर रहे है. हाल ही में एक्टर प्रतिदिन कितने लोगों से संपर्क करते हैं इसका एक ब्यौरा उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर किया था. अब उन्होंने एक परिवार की मदद करते हुए उन्हें भैंस दिया है.
दरअसल, बिहार की बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए एक परिवार की मदद करने के लिए सोनू सूद आगे आए है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. चंपारण के भोला नाम के एक शख्स ने बाढ़ में अपने बेटे को खो दिया और 2 भैंस जो उनकी कमाई का एकमात्र जरिया था. जिसके बाद सोनू सूद ने उन्हें भैंस दिया ताकि वो जीवनयापन कर सकें.
I was not as excited buying my first car as I was excited buying a new buffalo 🐃 for you.
Will drink a glass of fresh buffalo milk when I come to Bihar. ❤️ https://t.co/6I6azJZ3gZ— sonu sood (@SonuSood) August 21, 2020
वहीं, दीपेश गोस्वामी नाम के शख्स ने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई. उसने ट्वीट कर लिखा, कुछ महीने पहले एक एक्सिडेंट में मेरा पैर कट गया था. लगा नहीं कभी चल पाऊंगा. लेकिन आपको लोगों की मदद करते देख पता नहीं क्यों लग रहा है कि मैं वापस चल पाऊंगा. अगर हो सके तो मुझे नयीं टांग लगवानी है. बहुत आभारी रहूगा सर. आप इस देश के एक मात्र मसीहा हो. इसके जवाब में सोनू सूद ने लिखा, मेरी सुबह की शुरुआत आपकी नयीं टांग से होगी. चल भाई नयी टांग लगवाते हैं आपकी.
https://twitter.com/DipeshG57164569/status/1296309883675922432
हाल ही में सोनू सूद को प्रतिदिन कितने लोगों से संपर्क करते हैं इसका एक ब्यौरा उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर किया था. उन्होंने लिखा था,’ 1137 मेल, 19000 फेसबुक मैसेज, 4812 इंस्टा मैसेज और 6741 ट्विटर मैसेज. ये आज के हेल्प मैसेज हैं. एवरेज आंकडे़ देखे तो करीब इतनी रिक्वेस्ट मुझे रोज मदद के आते हैं. एक इंसान होने के तौर पर ये असंभव है कि आप हर किसी तक पहुंच पायें. लेकिन फिर भी मैं अपनी पूरी कोशिश करता हूं. मुझे माफ करें अगर मैं आपके मैसेज का जवाब नहीं दे पाया हूं तो.’
Also Read: ऋतिक के साथ अपने रिश्ते पर ट्वीट कर ट्रोल हुईं कंगना, यूजर्स बोले- कितनी बार उसका नाम…
बता दें कि सोनू सूद ने जॉब हंट ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम है ‘प्रवासी रोजगार. ये ऐप प्रवासियों को रोजगार संबंधी आवश्यक जानकारी और जॉब से संबंधित सही लिंक प्रदान करेगा. ये ऐप देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर ढूंढने वाले श्रमिकों की मदद करेगा.
Posted By: Divya Keshri