Sonu Sonu Tweet: लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sonu) मजदूरों और असहाय लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आये और उन्होंने कई राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक लौटने में मदद की. वे अपने इस सफर पर लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं. अब सोनू सूद ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक आंकड़ा शेयर किया है. साथ ही उन्होंने लोगों से माफी भी मांगी है.
सोनू सूद को प्रतिदिन कितने लोगों से संपर्क करते हैं इसका एक ब्यौरा उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर किया है. उनके आंकड़े वाकई हैरान करनेवाले हैं. सोनू सूद के इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.
उन्होंने लिखा,’ 1137 मेल, 19000 फेसबुक मैसेज, 4812 इंस्टा मैसेज और 6741 ट्विटर मैसेज. ये आज के हेल्प मैसेज हैं. एवरेज आंकडे़ देखे तो करीब इतनी रिक्वेस्ट मुझे रोज मदद के आते हैं. एक इंसान होने के तौर पर ये असंभव है कि आप हर किसी तक पहुंच पायें. लेकिन फिर भी मैं अपनी पूरी कोशिश करता हूं. मुझे माफ करें अगर मैं आपके मैसेज का जवाब नहीं दे पाया हूं तो.’
1137. mails.
19000. fb messages
4812. Insta messages
6741. twitter messages.Today’s HELP messages.
On an average these are the number of requests I get for HELP. It is humanly impossible to reach out to everyone. I still try my best.
Apologies if I missed your message🙏— sonu sood (@SonuSood) August 20, 2020
एक यूजर ने लिखा,’ मैने एक बात ठान ली है मै किसी की मूवी देखूं न देखूं पर सोनू सूद की मूवी जरूर देखूंगा,भले ही मूवी देखने भी न जा पाऊँ पर टिकट जरूर खरीदूंगा मुझे पता है मेरा पैसा बर्बाद नही जाएगा वो किसी गरीब की मदद के लिए लगेगा और वो गरीब की थोड़ी दुआ मुझे भी लगेगी,सच मे सोनू भाई तुम महान हो.’
Also Read: VIRAL: सोनू सूद से इंटरनेट स्पीड बढ़वाने की शख्स ने लगायी गुहार, एक्टर ने दिया ऐसा जवाब…
बता दें कि लॉकडाउन के बाद शुरू हुए ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के पहले एपिसोड में सोनू सूद नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने कपिल की टीम के साथ जमकर मस्ती थी और प्रवासी मजदूरों के साथ बिताए कई अनुभवों को साझा किया था. इस दौरान सोनू सूद ने खुलासा किया था कि वह चर्चित कॉमिक्स में सुपरहीरो नागराज (Nagraj) के रूप में नजर आ चुके हैं.
शो के दौरान सोनू सूद ने अपनी पूरी टीम से मिलवाया, जिनके साथ मिलकर उन्होंने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया. इस दौरान वीडियो कॉल के जरिये प्रवासी मजदूरों और स्टूडेंट्स ने उनका धन्यवाद किया. जिसे सुनकर सोनू सूद बेहद भावुक हो गये. हाल ही में शो का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सोनू सूद मजदूरों की बात सुनकर भावुक होते दिखे थे. इसके बाद सोनू इस वीकेंड डांस रियेलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में भी दिखे थे.
Posted By: Budhmani Minj