Sonu Sood: अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) हाल ही में नेहा धूपिया के सेलीब्रिटी शो ‘नो फिल्टर नेहा’ के सीजन 5 में नजर आये. उन्होंने कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के बीच कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम किया. सिर्फ यही नहीं उन्होंने कई गरीब बच्चों को किताबें भी मुहैया करवाई और कई स्टूडेंट्स को उनके घर वापस लाये. इस शो में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई बातें की. सोनू सूद ने अक्षय कुमार और सलमान खान के बारे में मजेदार बातें की.
सोनू सूद ने अक्षय कुमार के सुपर पावर के बारे में बात करते हुए कहा कि वह नोट बड़ी तेजी से गिनते हैं. उन्होंने कहा,’ नोट बड़ी तेजी से गिनता है यार. जितने पैसे कमाता है वो धड़ धड़ धड़ धड़…और उससे मुझे लगता है काउंटिंग मशीन भी ली होगी. लेकिन कहता होगा बड़ी स्लो गिनती है, इसे हटाओ पीछे, आने दे इसे. पंजाब वाले देसी स्टाइल लगाया और तड़ तड़ तड़ तड़…’
उन्होंने सलमान खान के बारे में कहा,’ ट्रैक्टर बड़ा कमाल चलाता है. मुझे इतना पता नहीं था कि वो ट्रैक्टर चलाते है और इसके बाद मैंने उनके ट्रैक्टर चलाते हुए कई वीडियोज देखे, मुझे लगता है कि सलमान भाई के बाजू में बैठकर थोड़ी खेती-बाड़ी करनी चाहिये मुझे.’
उन्होंने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के बारे में कहा कि उन्होंने उन्हें फिल्म ऑफर करने का वादा किया था लेकिन आज तक कोई फिल्म नहीं दी. सोनू सूद ने कहा,’ कि वो फिल्म के लिए प्रॉमिस करता है, उसके बाद गायब हो जाता है. मैं उसको बड़ा छेड़ता हूं. बहुत साल पहले एक फिल्म बन रही थी ‘गुलाल’, उसके अंदर बड़ा कमाल रोल दिया,’ सोनू, ये तू कर सकता है, कोई और नहीं कर सकता’. स्क्रिप्ट आया मेरे पास मैंने बोला बड़ी तैयारी की, उसके बाद अनुराग गायब हो गया,. पता लगा गुलाल बन भी गई किसी और के साथ. स्क्रिप्ट यार आज उसको बोलता हूं. आज भी मेरे पास पड़ा हुआ है.’
Also Read: इस वजह से काजोल सिंगापुर होंगी शिफ्ट, बेटी न्यासा भी जाएंगी साथ
सोनू सूद ने फराह खान के बारे में बात करते हुए उनकी सुपर पावर उनकी आवाज को बताया. उन्होंने कहा,’ फराह को आपको डांटने के लिए माइक की जरूरत नहीं है. उसको बोलने के लिए उसकी आवाज जो अगर मुंबई से आवाज देगी तो पंजाब तक गाली सुनाई देगी.’
गौरतलब है कि सोनू सूद लॉकडाउन में आम जनता के बीच काफी मशहूर हुए. मुंबई में फंसे भारत के विभिन्न राज्यों के मजदूरों को उन्होंने बस, ट्रेन और फ्लाइट के जरिए मंजिल तक पहुंचाया है. सोनू ने वैसे तो बॉलीवुड में अपनी शुरूआत एक अभिनेता के रूप में कि थी, पर 2010 में रिलीज दबंग में उनके द्वारा निभाए गए खलनायक कि भूमिका को लोगों ने काफी पसंद किया और बाद में उन्होंने शूटआउट एट वडाला और एंटरटेंमेंट जैसी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया.
Posted By: Budhmani Minj