बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) के साथ दिग्गज कोल्ड ड्रिंक्स ब्रैंड पेप्सीको (PepsiCo) ने एक इंस्टाग्राम कैंपेन के लिए समझौता किया है. अभिनेता पिछले काफी दिनों से लगातार प्रवासी मजदूरों को मुंबई से उनके घर भेजने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. यह कैंपेन लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर है.
यह अभियान लोगों से आग्रह करता है कि कोरोना वायरस रोग से निपटने के लिए सख्त सामाजिक दूरी के मानदंडों को बनाए रखें. सोनू सूद ने भी इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा,’ आजकल सलाम-नमस्ते करने में ही स्वैग है.’
सोनू सूद के इंस्टाग्राम पर 32 लाख फॉलोअर्स हैं. यह सोनू सूद का पहला बड़ा ब्रांड इंडोर्समेंट है. बता दें कि लॉकडाउन में सोनू सूद ने हजारों प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की है. उन्होंने शुरुआत में लोगों को भेजने के लिए बसों को इंतजाम किया था. बीते दिनों उन्होंने केरल में फंसी 177 लड़कियों को भी एयरलिफ्ट कराया था और उन्हें भुवनेश्वर के लिए रवाना किया था. हाल ही में सोनू सूद अब ट्रेन के माध्यम से बिहार और उत्तर प्रदेश के 1000 से अधिक प्रवासियों को भेजा था.
Also Read: ‘समस्तीपुर आया तो चाय जरूर पिला देना भाई…’, बिहार के यूजर को सोनू सूद का दिल जीतने वाला जवाबसोनू सूद और उनकी दोस्त नीति गोयल की #GharBhejo पहल के तहत कई भारतीयों के लिए एक जीवन रक्षक के रूप में सामने आए हैं. अभिनेता को महाराष्ट्र के राज्यपाल, पंजाब के राज्यपाल, ओडिशा के मुख्यमंत्री, पंजाब के मुख्यमंत्री,, शीर्ष राजनीतिक नेताओं और फिल्म बिरादरी के कई लोगों ने उनके प्रयासों के लिए सराहना मिली है.
फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले सोनू सूद इन दिनों पलायन कर रहे मजदूरों और छात्रों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं. अभिनेता इन दिनों उन हजारों श्रमिकों को घर भेजने का बीड़ा उठाएं हैं, जिनके पास साधन या मौद्रिक सहायता नहीं है. सोनू ने श्रमिकों के लिए बसों का इंतजाम किया जिसके जरीए कर्नाटक, यूपी, झारखंड और बिहार के लोगों को घर तक पहुंचाने में मदद मिली.
गौरतलब है कि सोनू सूद ने बॉलीवुड में बतौर अभिनेता अपने कैरियर कि शुरूआत कि थी. आशिक बनाया आपने, शीशा, एक विवाह ऐसा भी जैसी फिल्मों में काम करने के बाद उन्हें मिला सलमान खान कि फिल्म दबंग में खलनायक की भूमिका निभाने, दबंग में निभाए गए छेदी सिंह के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया. इसके बाद सोनू ने आर राजकुमार, इंटरटेंमेंट और सिम्बा जैसी फिल्मों में भी विलेन की भूमिका में नजर आए, जिसे काफी पसंद किया गया. रमैया वस्तावैया, हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों में भी सोनू सूद को सकारात्मक किरदार कि काफी चर्चा हुई थी.
Posted By: Budhmani Minj