कौन हैं सूर्यवंशी एक्ट्रेस निहारिका रायजादा? रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, देखें PHOTOS

Prabhat khabar Digital

logo_app

फिल्म 'सूर्यवंशी' थिएटर्स में 5 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में कैटरीना अक्षय कुमार के बाद अगर किसी की चर्चा है तो वह एक्ट्रेस निहारिका रायजादा है. निहारिका रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस है.

niharica raizada | instagram

logo_app

निहारिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके फोटोज इतने सिजलिंग रहते हैं कि फैंस आहें भरते है. निहारिका हिंदी सिनेमा के दिग्गज संगीतकार ओपी नैय्यर की पोती हैं.

niharica raizada | instagram

logo_app

फिल्म में निहारिका अक्षय कुमार के साथ एंटी टेरिरेस्ट फीमेल स्क्वॉड ऑफिसर का रोल अदा कर रही हैं. उनकी एक्टिंग की हर तरफ चर्चा हो रही है.

niharica raizada | instagram

निहारिका ने अपनी पढ़ाई यूरोप में की थी. इसके बाद उन्होंने अमेरिका से एक्टिंग कोर्स किया. जिसके बाद वह मॉडलिंग और फिल्मों में नजर आईं..

niharica raizada | instagram

निहारिका रायजादा साल 2010 में 'मिस इंडिया यूके' और 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड' की रनरअप रह चुकी हैं. उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं.

niharica raizada | instagram

निहारिका हर तरह के ड्रेस में काफी हसीन दिखती हैं. उनके लुक्स किसी बॉलीवुड डीवा से कम नहीं है.

niharica raizada | instagram

उन्होंने 'सूर्यवंशी' से पहले 'मसान' और 'टोटल धमाल' जैसी फिल्मों में काम किया है.

niharica raizada | instagram