बॉलीवुड सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया ने दो शादियां की हैं. हिमेश ने साल 2017 में अपनी 22 साल पुरानी शादी को खत्म कर दिया था. इसके बाद साल 2018 में उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर संग शादी की.
मशहूर गायिका सुनिधि चौहान ने निर्देशक बॉबी खान से साल 2002 में शादी की थी. हालांकि ये शादी चल नहीं पाई. इसके बाद उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हितेश संग दूसरी शादी की थी.
दिग्गज गायक उदित नारायण ने अपने करियर की शुरुआत से पहले ही रंजना नाम की महिला से शादी की थी. मुंबई आकर उन्होंने दीपा संग दूसरी शादी की. दीपा नेपाल से है और उन दिनों वो बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए संघर्ष कर रही थीं.
सिंगर अरिजीत सिंह ने भी दो शादियां की हैं. उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त कोयल राय संग साल 2014 में दूसरी शादी की थी. इससे पहले उन्होंने एक रियलिटी शो में ही अपनी को-कंटेस्टेंट के साथ शादी रचाई थी.
कुमार सानू ने पहली शादी रीता भट्टाचार्य से की थी. लेकिन दोनों का कुछ समय बाद तलाक हो गया. साल 1994 में कुमार सानू ने सलोनी से दूसरी शादी कर ली थी.
दिग्गज गायक मोहम्मद रफी ने बेहद कम उम्र में पहली शादी कर ली थी. हालांकि इसे उन्होंने सब से छुपा कर रखा था. इसके बारे में बस दोनों के घरवाले जानते थे. 1944 में 20 साल की उम्र में रफी ने दूसरी शादी बिलकिस संग की थी.
भजन सम्राट और गायक अनूप जलोटा ने भी तीन शादियां की हैं. अनूप जलोटा ने पहली शादी सोनाली सेठ से की थी. इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी बीना भाटिया से की थी. अनूप ने तीसरी शादी मेधा गुजराल से की, जो पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की भतीजी थीं.