23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनी देओल ने ‘Gadar 2’ को लेकर किये दिलचस्प खुलासे, अगले साल रिलीज होगी फिल्म

सनी देओल के मुताबिक, उनकी पिछली कई फिल्में सीक्वल की गारंटी देती हैं, लेकिन वह सिर्फ पार्ट टू लाने के लिए उन्हें नहीं बनाना चाहते. उन्होंने कहा, "हम भाग दो करते समय चीजों को गड़बड़ कर देते हैं. यदि लेखन अच्छा है, तो हमें एक भाग दो करना चाहिए.

22 साल बाद सनी देओल (Sunny Deol) की 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर की अगली कड़ी नये कलेवर के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं. फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें हैं और निर्माता जल्द ही अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा करने वाले हैं. सनी देओल का कहना है कि गदर जैसी बड़ी फिल्म का सीक्वल बनाना एक चुनौती है. पिंकविला से खास बातचीत में उन्होंने कहा, “शुरुआत करना एक मुश्किल काम था लेकिन मुझे लगता है कि लोग चाहते हैं कि मैं सिर्फ चीजों को चीर दूं.”

यह पूरी तरह से एक नई पीढ़ी के लिए होने जा रही है

सनी देओल के ‘चुप’ को-स्टार दुलकर सलमान कहते हैं, “यह पूरी तरह से एक नई पीढ़ी के लिए होने जा रही है जिसे इससे परिचित कराया जाएगा. 2000 के दशक के बाद के ये सभी बच्चे चीजों को देखने के लिए उत्साहित होंगे.” सनी देओल को लगता है कि निर्माताओं को आज के दर्शकों के लिए गदर को फिर से रिलीज करना चाहिए. उनका कहना है कि, “मुझे लगता है, उन्हें इसे फिर से बड़े पर्दे पर दिखाना चाहिए ताकि आज की पीढ़ी फिल्म देख सके और खुद फैसला कर सके कि यह (उत्साह) क्या था.”

‘गदर 2’ पर है पूरा भरोसा

सनी देओल के मुताबिक, उनकी पिछली कई फिल्में सीक्वल की गारंटी देती हैं, लेकिन वह सिर्फ पार्ट टू लाने के लिए उन्हें नहीं बनाना चाहते. उन्होंने कहा, “हम भाग दो करते समय चीजों को गड़बड़ कर देते हैं. यदि लेखन अच्छा है, तो हमें एक भाग दो करना चाहिए, लेकिन हमें इसे सिर्फ इसके लिए नहीं बनाना चाहिए.” हालांकि उन्हें गदर 2 पर पूरा भरोसा है.

Also Read: KBC 14: पहली करोड़पति बनीं कविता चावला, बोलीं-अमिताभ बच्चन जी ने मेरा नाम चिल्लाया,ये 21 सालों का सपना था
2023 की शुरुआत में रिलीज होगी ‘गदर 2’

उन्होंने कहा, “मैं फिल्म को लेकर बहुत आश्वस्त हूं. मैं जिससे भी मिलता हूं कुछ देखना चाहता हूं और हम उन्हें वह गदर में दे रहे हैं. हम अक्टूबर में शूटिंग फिर से शुरू करेंगे और दिसंबर तक इसे पूरा कर लेंगे. यह 2023 की शुरुआत में रिलीज़ होगी.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें