16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gadar 2 की सफलता का सनी देओल ने इस खास शख्स को दिया क्रेडिट, बोले- वो लकी चार्म साबित हुई…

अनिल शर्मा निर्देशित गदर 2 ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की. इसके बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर मूवी बंपर कमाई कर रही है. फिल्म की सक्सेस का श्रेय सनी देओल ने एक खास शख्स को दिया.

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल सातवें आसमान पर हैं क्योंकि उनकी मूवी गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म 11 अगस्त को सिनेाघरों में रिलीज हुई थी और अब कलेक्शन 250 करोड़ के पार हो चुका है. दर्शकों के प्यार और फिल्म के सक्सेस से एक्टर काफी खुश है. इस गुड लक का एक्टर ने कथित तौर पर सारा श्रेय अपनी बहू द्रिशा आचार्य को दिया. सनी के बेटे करण देओल ने जून में अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा से शादी किया था. शादी समारोह मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड होटल में हुआ था और शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.

सनी देओल ने बहू द्रिशा की तारीफ की

अनिल शर्मा निर्देशित गदर 2 ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की. इसके बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर मूवी बंपर कमाई कर रही है. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट की मानें तो, सनी फिल्म की सफलता से बेहद खुश हैं. साथ ही एक्टर को लगता है कि घर की लक्ष्मी द्रिशा आचार्य, परिवार के लिए अच्छी किस्मत लेकर आई हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि एक्टर ने अपनी सौतेली बहनों, ईशा देओल और अहाना देओल के साथ सुलह कर ली, जो फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए भी आई थीं. कथित तौर पर अभिनेता का मानना है कि देओल परिवार में भाग्य और सौभाग्य बहाल हो गया है.

करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी

बता दें कि करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी काफी धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद शादी का रिसेप्शन आयोजित किया गया था. रिसेप्शन में धर्मेंद्र, बॉबी देओल और उनके परिवार – पत्नी तान्या देओल और बेटे आर्यमन, अभय देयोल ने पैपराजी को पोज दिया था. इसके अलावा इसमें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, प्रेम चोपड़ा-उमा चोपड़ा, शत्रुघ्न सिन्हा, अनुपम खेर, सुभाष घई और सुनील शेट्टी भी शामिल हुए थे. सभी की तसवीरें और वीडियोज इंटरनेट पर काफी वायरल हुए थे.

Also Read: Gadar 2 की सफलता से गद-गद हुए सनी देओल, तोड़ी चुप्पी, बोले- गदर के बाद दो पीढ़ियां…

सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर मचा रही गदर

सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दिया है. बुधवार, 16 अगस्त को ‘गदर 2’ 34 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करने में सफल रही. बुधवार को ‘गदर 2’ ने भारत में 34.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. इस लिहाज से अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 263.48 करोड़ रुपये हो गया है. बता दें कि निर्माता और फिल्म व्यवसाय विशेषज्ञ गिरीश जौहर ने कहा, “फिल्म ने पांच दिनों में 225 करोड़ से अधिक की कमाई की है, जो एक शानदार संख्या है. आज आंशिक छुट्टी (नवरोज़) है और आस-पास कोई बड़ी रिलीज़ नहीं है, लेकिन पठान की व्यापक स्क्रीन उपस्थिति थी. पठान ने लगभग 500 करोड़ का कारोबार किया है और गदर 2 को इसे मात देने के लिए 300 करोड़ और जुटाने होंगे.

Also Read: Bigg Boss OTT 2 Winner: एल्विश यादव के जीत पर शहनाज गिल ने कही बड़ी बात, बोलीं- आपने निश्चित रूप से आज…

कार्तिक आर्यन ने देखी गदर 2

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 ने अपनी ब्लॉकबस्टर रिलीज के साथ सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कार्तिक आर्यन को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए मुंबई के गेयटी गैलेक्सी में दर्शकों के साथ फिल्म का आनंद लेते देखा गया. उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कार्तिक ने गैलेक्सी से बाहर निकलते दिखे. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में फिल्म के शीर्षक की एक क्लिप साझा की. उन्होंने क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “यह गदर टाइम है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें