24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐश्वर्या राय संग इस फिल्म में नजर आनेवाले थे सनी देओल, निभाते विलेन का किरदार, 1 साल बाद ही हो गई डिब्बाबंद

सनी देओल और ऐश्वर्या राय को लेकर साल 1997 में फिल्म बन रही थी. ऐसा बताया जाता है कि ये उस समय की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी. फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी गई थी. लेकिन एक साल बाद ही फिल्म की शूटिंग रोक दी गई.

सनी देओल और ऐश्वर्या राय कभी फिल्म में साथ नहीं आये हैं लेकिन वो साथ में नजर आनेवाले थे. मेकर्स ने दोनों एकसाथ फिल्म में लाने की पूरी कोशिश की थी. रिपोर्ट्स के अनुसार साल 1997 में दोनों ने एक फिल्म की शूटिंग शुरू की थी जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. एक बार फिर वो तस्वीरें वायरल हो रही है. लेकिन ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई. सनी देओल इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म गदर 2 में नजर आनेवाले हैं जिसमें उनके साथ अमीषा पटेल दिखनेवाली हैं.

एक साल बाद ही बंद हो गई थी फिल्म

सनी देओल और ऐश्वर्या राय को लेकर साल 1997 में फिल्म बन रही थी. ऐसा बताया जाता है कि ये उस समय की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी. फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी गई थी. लेकिन एक साल बाद ही फिल्म की शूटिंग रोक दी गई. इसके पीछे क्या वजह थी इसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया है.

इस फिल्म का नाम इंडियन था

बताया जाता है कि उनकी इस फिल्म का नाम इंडियन था. फिल्म का सिर्फ एक ही गाना शूट किया गया था लेकिन फिर फिल्म बंद हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हमेशा देशभक्त का किरदार निभानेवाले सनी देओल इस फिल्म में एक आतंकवादी का रोल निभानेवाले थे. फिल्म के बजट में से 1.75 करोड़ रुपए सिर्फ इस गाने को फिल्माने में लगाये गये थे.

आतंकवादी के किरदार में दिखते सनी देओल

एक और खास बात यह थी कि फिल्म में गदर एक्टर डबल रोल में दिखनेवाले थे. यानी एक रोल में वो आर्मी ऑफिसर के किरदार में होते और उनका दूसरा किरदार आतंकवादी का था. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. सनी देओल की साल 2000 में इंडियन नाम से ही एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें शिल्पा शेट्टी उनके आपोजिट नजर आई थीं. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था.

Also Read: Gadar 2: मनीष वाधवा ने अमरीश पुरी के रोल पर किया ये खुलासा, सनी देओल की फिल्म में होंगे धांसू एक्शन सीक्वेंस
स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी गदर 2

बता दें कि सनी देओल इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म गदर 2 के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म साल 2001 की फिल्म गदर का सीक्वल है. इसमें सनी और अमीषा एक बार फिर तारा सिंह और सकीना के किरदार में दिखेंगे. इनदोनों के अलावा फिल्म में उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा जैसे कई किरदार नजर आनेवाले हैं. फिल्म इस साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होनेवाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें