21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gadar को लेकर सनी देओल का छलका दर्द, सालों बाद बोले- जब फिल्म रिलीज हुई थी तब…

सनी देओल तारा सिंह और अमीषा पटेल सकीना के किरदार में गदर 2 में फिर से दिखेंगी. यह फिल्म 2001 के रोमांटिक ड्रामा गदर का सीक्वल है. फिल्म के प्रमोशन के लिए सनी और अमीषा कपिल शर्मा शो में आए.

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने अपने करियर में कई मशहूर और दमदार चरित्रों को निभाया है. उनके अभिनय और संवेदनशील अंदाज ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें घायल, घातक, गदर: एक प्रेम कथा सहित कई अन्य फिल्में शामिल है. इन दिनों वो गदर 2 को लेकर चर्चा में है. फिल्म में वो एक बार फिर से तारा सिंह के अंदाज में नजर आएंगे. फिल्म 11 अग्स्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हाल ही में सनी और अमीषा पटेल कपिल शर्मा शो में मूवी के प्रमोशन के लिए आए थे. इस दौरान एक्टर ने अपने दिल की बात कही थी.

सनी देओल का छलका दर्द

सनी देओल तारा सिंह और अमीषा पटेल सकीना के किरदार में गदर 2 में फिर से दिखेंगी. यह फिल्म 2001 के रोमांटिक ड्रामा गदर का सीक्वल है. फिल्म के प्रमोशन के लिए सनी और अमीषा कपिल शर्मा शो में आए. उनकी आगामी फिल्म के बारे में बात करते हुए होस्ट कपिल ने उनसे फिल्म के बारे में उनकी भावनाओं के बारे में पूछा. इसपर एक्टर ने जवाब दिया और कहा, उत्साह है लेकिन घबराहट भी है. जब फिल्म रिलीज हुई थी, तब इंडस्ट्री में हर कोई ने इसे पसन्द नहीं किया. लेकिन जिस तरह से दर्शकों ने इसे सराहा, हर कोई बदल गया. सभी ने उनसे कहा कि यह अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगी क्योंकि यह एक पंजाबी फिल्म है. हालांकि, दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आई.

सनी देओल, कपिल शर्मा शो में ट्रक से आए थे?

कपिल शर्मा शो के दौरान, सनी देओल, तारा सिंह बनकर धमाकेदार एंट्री करते है. होस्ट कपिल शर्मा ने सनी पाजी को चिढ़ाते हुए कहते हैं कि पाजी जहां भी जा रहे हैं तारा सिंह के गेटअप में जा रहे हैं, तो अर्चना जी पूछ रही थी कि पाजी, आप अपनी गाड़ी में आये हो आज या ट्रक चला के आये हो. इस पर, सनी देओल एक मजेदार जवाब देते हैं और कहते हैं कि वह अपना ट्रक लेकर आए हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि अर्चना पूरन सिंह को लेने के लिए यह ठीक होगा.

गदर 2 की कहानी

गदर 2 एक आगामी भारतीय हिंदी-भाषा की ऐतिहासिक प्रेमकथा एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है और ज़ी स्टूडियोज द्वारा निर्मित है. यह 2001 की फिल्म गदर: एक प्रेम कथा की अगली कड़ी है. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गदर 2 की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद की है. तारा सिंह (सनी देओल) और सकीना (अमीषा पटेल) अब एक खुशहाल परिवार है, जिसमें उनका बेटा जीते है. जतिन एक भारतीय सेना का जवान है, जो भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को कम करने के लिए काम कर रहा है. एक दिन, जीते को पाकिस्तानी सेना द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाता है और उसे जेल में डाल दिया जाता है. तारा सिंह और सकीना जतिन को बचाने के लिए पाकिस्तान जाते हैं, लेकिन वे वहां कई चुनौतियों का सामना करते हैं.

Also Read: Dipika kakar की ननद सबा इब्राहिम से क्यों खफा हुए उनके पति? बोले- ‘दगाबाज हो तुम…’

सनी देओल की फिल्में

सनी देओल की पहली फिल्म “बेताब” जो 1983 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने उन्हें फिल्मी इंडस्ट्री में मान्यता और पहचान दिलाई. इसके बाद, उन्होंने कई हिट फिल्में जैसे घायल, दामिनी, जीत, डकैत, त्रिदेव, पाप की दुनिया, बॉर्डर, जिद्दी, घातक, द हीरो, अपने, हीरोज, यमला पगला दीवाना, यमला पगला दीवाना 2, सिंह साब द ग्रेट, पोस्टर बॉयज, पल पल दिल के पास, भैयाजी सुपरहिट में मुख्य भूमिकाएं निभाई.

अमीषा पटेल की फिल्में

अमीषा पटेल ने अपने करियर की शुरुआत 2000 में फिल्म “कहो ना प्यार है” से की थी. इस फिल्म में उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और अमीषा को रातोंरात स्टार बना दिया. अमीषा ने कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें “गदर: एक प्रेम कथा”, “हमराज”, “कुछ कुछ होता है”, “इश्क”, “अब तुम्हारे बारी” और “मर्द” शामिल हैं. वे तीन बार फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नामांकित हुई हैं. इसके अलावा वो वादा, मंगल पांडे, जमीर, मेरे जीवनसाथी, तीसरी आंख, ये है जलवा, आप मुझे अच्छे लगने लगे, ये जिंदगी का सफर, परवाना, सुनो ससुरजी, आंखे, भूल भुलैया, आप की खातिर, हे बेबी, ओम शांति ओम, रेस 2, शॉर्टकट रोमिया, भैयाजी सुपरहिट, थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक जैसी मूवीज में काम की है.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के ईशान का टूटा दिल, शक्ति अरोड़ा का छलका दर्द, बोले- दिल टूटना हमेशा बहुत…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें