Sushant Singh Rajput Psychiatrist Statement Recorded By Mumbai Police- सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड मामले पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही है. अब तक पुलिस ने 35 से ज्यादा लोगों का बयान दर्ज कर लिया है. वहीं अब बांद्रा पुलिस ने एक अन्य साइकेट्रिस्ट का बयान दर्ज किया है जो एक्टर का इलाज कर रहे थे. डॉक्टर से सुशांत के डिप्रेशन और इलाज के बारे में मुम्बई पुलिस ने पूछताछ की.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के दूसरे साइकेट्रिस्ट से पूछताछ की बात पुलिस सूत्रों ने कंफर्म की है, लेकिन इसमें क्या नई जानकारियां सामने आई हैं इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है. बता दें कि इन डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन सुशांत के फ्लैट से मिला था. सुशांत ने इस साल जनवरी से उनसे सलाह लेना शुरू कर दिया था.
जी न्यूज के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि उनके बयान को अब इतने दिनों के बाद इसलिए दर्ज किया जा रहा है, ताकि अभी तक दूसरे लोगो के बयानों में जो कहा गया है, उसे डॉक्टर के बयान से क्रॉस वेरीफाई किया जा सके.
Also Read: सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड को मिली जान से मारने की धमकी, ये है मामला
रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई जांच करने की अपील की
हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने एक ट्वीट करके अमित शाह से सीबीआई जांच करने की अपील की है. रिया ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा, “आदरणीय अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं. उसकी अचानक हुई मौत को एक महीने से ज्यादा हो चुका है. मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है.”
Respected @AmitShah sir ,
I’m sushants Singh Rajputs girlfriend Rhea chakraborty,it is now over a month since his sudden demise
I have complete faith in the government, however in the interest of justice , I request you with folded hands to initiate a CBI enquiry..part 1 ..— Rhea Chakraborty (@Tweet2Rhea) July 16, 2020
Respected @AmitShah sir ,
I’m sushants Singh Rajputs girlfriend Rhea chakraborty,it is now over a month since his sudden demise
I have complete faith in the government, however in the interest of justice , I request you with folded hands to initiate a CBI enquiry..part 1 ..— Rhea Chakraborty (@Tweet2Rhea) July 16, 2020
पप्पू यादव ने किया था ट्वीट
बिहार के पूर्व सांसद व जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने भी गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की थी. सांसद पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘अमित शाह जी आप चाहें तो इस मामले की सीबीआई जांच हो सकती है. इसे टाले नहीं.’ प्पू यादव को भेजे जवाब में अमित शाह ने लिखा कि ये मामला कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग से सम्बंधित है इसलिए ये पत्र सम्बंधित मंत्रालय को अग्रेषित किया जा रहा है.
अमित शाह जी आप चाहें तो एक मिनट में सुशांत मामले की CBI जांच हो सकती है। इसे टालें नहीं!
बिहार के गौरव फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जी की संदिग्ध मृत्यु की CBI जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्री जी को पत्र लिख आग्रह किया था।
उन्होंने कार्रवाई के लिए पत्र अग्रसारित कर दिया है। pic.twitter.com/MWsFBFNN8p
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 14, 2020
सुब्रमण्यम स्वामी ने भी की जांच की मांग
भाजपा से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इस मामले की जांच के लिए एक वकील नियुक्त किया है. सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा था, ‘मैंने इशकरण को सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में संभावित सीबीआई जांच या पीआईएल या आपराधिक शिकायत के लिए प्रॉसेस शुरू करने के लिए कहा है.’ इस बारे में इशकरण ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर कहा है कि सुशांत के सभी इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों जैसे सीसीटीवी, लैपटॉप, फोन आदि को फॉरेंसिक जांच के लिए संरक्षित किया जाए ताकि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिल सके.
Posted By: Divya Keshri