13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की को-स्टार संजना संघी बोलीं- ‘झूठ बोल रहे थे वो लोग जिन्होंने…’, पढ़ें इमोशनल पोस्ट

Sanjana Sanghi emotional post- बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 34 वर्ष की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत ने सबके आंखों में आंसू ला दिया है. सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' रिलीज होनी है. इस फिल्म से अभिनेत्री संजना संघी ((Sanjana Sanghi) बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया हैं.

Sanjana Sanghi emotional post- बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 34 वर्ष की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत ने सबके आंखों में आंसू ला दिया है. सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज होनी है. इस फिल्म से अभिनेत्री संजना संघी ((Sanjana Sanghi) बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया हैं.

एक्ट्रेस संजना संघी ने अपने और सुशांत के साथ तसवीर शेयर करते हुए लिखा, ‘जो लोग कह रहे थे कि समय घाव को भर देगा वो झूठ बोल रहे थे. कुछ ऐसा लग रहा है कि घाव ताजा हो रहे हैं और खून बह रहा है. वो पल जो हमेशा के लिए यादें बन जाएंगी. हम एक साथ हंसे लेकिन अब फिर कभी ऐसा नहीं होगा.’

View this post on Instagram

Whoever said time helps heal all wounds, was lying. Some feel like they’re being ripped open, again and again, and bleeding – Of moments that now will forever remain memories, Of laughs together that were but will never again be, Of questions that will remain unanswered, Of disbelief, that only keeps growing But these wounds also contain a film, a gift that everyone is yet to see, Wounds that contain dreams, plans, and desires for our country’s children, their education and their future that will be fulfilled, Wounds that contain a passion for an endless creative zest for every artist there is, Wounds that contain the hope for a world that promises to uphold honesty, integrity, kindness and embraces individuality – rid of all toxicity, I vow that I will do everything to make sure each of these dreams are fulfilled, like you always wanted me to. Except, you’d promised we’d do it all together. . . . #SushantSinghRajput

A post shared by Sanjana Sanghi (@sanjanasanghi96) on

संजना आगे लिखती हैं कि ‘ऐसे सवाल जिनका जवाब नहीं मिलेगा. अविश्वास ऐसा जो केवल बढ़ता है. इन घावों में एक फिल्म भी शामिल है. एक गिफ्ट है जिसे सभी को देखना बाकी है. हमारे देश के बच्चों, उनकी शिक्षा और उनके भविष्य के लिए सपने, योजनाएं और इच्छाएं शामिल हैं जो पूरी होंगी. मैं यह वादा करती हूं कि इन सपनों में से प्रत्येक को पूरा करने के लिए सबकुछ करूंगी जैसे आप हमेशा मुझसे चाहते थे. आपने वादा किया था कि हम सब एक साथ काम करेंगे.

Also Read: Sushant Singh Rajput Suicide: रिया चक्रवर्ती ने पुलिस को बताया- इस वजह से गईं थीं एक्टर के घर को छोड़कर

इससे पहले भी सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर उनकी अपकमिंग फिल्म की को-स्टार संजना सांघी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह एक्टर को याद करते हुए भावुक नजर आईं थी. अपने वीडियो को शेयर करते हुए संजना संघी ने लिखा था कि अभी तो बहुत कुछ बाकी था सुशांत?

कुछ दिन पहले ही संजना सांघी ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए लिखा था, “अभी तो इतना कुछ बाकी था सुशांत? आपने मुझे कुछ दिनों में ही बहुत कुछ दिया है. इसके लिए मैं हमेशा आपकी आभारी रहूंगी.” एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “मैंने अपना वेब पेज करीब 100 दफा रिफ्रेश किया, क्योंकि मुझे उम्मीद थी कि मैं कोई बहुत गंदा जोक पढ़ रही हूं. मैं इनमें से किसी को भी संसाधित करने के लिए सुसज्जित नहीं हूं. हम आखिरकार अपनी फिल्म देखने वाले थे, मेरी पहली फिल्म. और आपने मुझे कहा था कि आपको भरोसा है कि यह सबसे बेस्ट फिल्म होगी. अपनी यात्रा के बीच, आप को किसी तरह एक रास्ता मिला और आपने सेट के दूसरी साइड से चिल्लाना शुरू किया, ‘रॉकस्टार, इतनी अच्छी एक्टिंग थोड़ी न करते हैं पागल.”

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें