13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशांत की एक्‍ट्रेस संजना सांघी ने मुंबई को कहा- ‘खुदा हाफिज़’, पोस्ट कर लिखा- मिलते हैं? जल्‍दी या शायद नहीं

Sushant Singh Rajput death, Sanjana Sanghi leaves mumbai : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की हीरोइन संजना सांघी से बांद्रा पुलिस थाने में पूछताछ की गई. संजना से बीते दिन नौ घंटे पूछताछ हुई. पुलिस पूछताछ के बाद संजना ने मुंबई को अलविदा कह दिया. उन्होंने इसकी जानकारी एक पोस्ट के जरिए दी है. पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, 'खुदा हाफिज मुंबई.

Sushant Singh Rajput death, Sanjana Sanghi leaves mumbai : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ की हीरोइन संजना सांघी से बांद्रा पुलिस थाने में पूछताछ की गई. संजना से बीते दिन नौ घंटे पूछताछ हुई. पुलिस पूछताछ के बाद संजना ने मुंबई को अलविदा कह दिया. उन्होंने इसकी जानकारी एक पोस्ट के जरिए दी है. पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘खुदा हाफिज मुंबई.

संजना सांघी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘खुदा हाफिज, मुंबई. 4 महीने बाद आपके दर्शन हुए. मैं चली, दिल्‍ली वापिस. आपकी सड़के कुछ अलग सी लगीं, सुनसान थी, शायद मेरे दिल में जो दुख है, मेरे नजरिए को बदल रहा है, या शायद, फिलहाल आप में भी थोड़ा दुख है. मिलते हैं? जल्‍दी. या शायद, नहीं.’

Undefined
सुशांत की एक्‍ट्रेस संजना सांघी ने मुंबई को कहा- 'खुदा हाफिज़', पोस्ट कर लिखा- मिलते हैं? जल्‍दी या शायद नहीं 2

सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की अपकमिंग फिल्म डिजनी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी. हालांकि, फैंस ने फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज करने की मांग की थी. वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस संजना संघी ने अपने और सुशांत के साथ तसवीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘जो लोग कह रहे थे कि समय घाव को भर देगा वो झूठ बोल रहे थे. कुछ ऐसा लग रहा है कि घाव ताजा हो रहे हैं और खून बह रहा है. वो पल जो हमेशा के लिए यादें बन जाएंगी. हम एक साथ हंसे लेकिन अब फिर कभी ऐसा नहीं होगा.’

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत की को-स्टार संजना संघी बोलीं- ‘झूठ बोल रहे थे वो लोग जिन्होंने…’, पढ़ें इमोशनल पोस्ट

संजना ने आगे लिखा था ‘ऐसे सवाल जिनका जवाब नहीं मिलेगा. अविश्वास ऐसा जो केवल बढ़ता है. इन घावों में एक फिल्म भी शामिल है. एक गिफ्ट है जिसे सभी को देखना बाकी है. हमारे देश के बच्चों, उनकी शिक्षा और उनके भविष्य के लिए सपने, योजनाएं और इच्छाएं शामिल हैं जो पूरी होंगी. मैं यह वादा करती हूं कि इन सपनों में से प्रत्येक को पूरा करने के लिए सबकुछ करूंगी जैसे आप हमेशा मुझसे चाहते थे. आपने वादा किया था कि हम सब एक साथ काम करेंगे.

इससे पहले भी सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर उनकी अपकमिंग फिल्म की को-स्टार संजना सांघी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह एक्टर को याद करते हुए भावुक नजर आईं थी. अपने वीडियो को शेयर करते हुए संजना संघी ने लिखा था कि अभी तो बहुत कुछ बाकी था सुशांत?

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें