Sushant Singh Rajput Dil Bechara broke all records: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म दिल बेचारा (Dil Bechara) अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है. दो साल तक मुकेश छाबड़ा द्वारा अभिनीत यह फिल्म रिलीज़ की तारीख पाने के लिए संघर्ष करती रही. अफसोस की बात यह है कि सुशांत इस फिल्म को देखने के लिए नहीं हैं और दुनिया भर के हर हिस्से से प्रशंसकों को उनके लिए प्यार मिल रहा है. संजना सांघी भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. खैर फिल्म की रिलीज के कुछ ही घंटों के अंदर ही दिल बेचारा ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
काफी लोग ट्वीट कर रहे हैं कि सुशांत की पिछली फिल्म ने IMDB पर 10 रेटिंग पर 10 दर्ज करने का रिकॉर्ड बनाया है. IMDB सर्वर क्रैश हो गया था क्योंकि ढेरों प्रशंसक एक ही समय में अपना रिव्यू देने की कोशिश कर रहे थे.
एक ट्विटर यूजर के अनुसार, “संभवतः भारत में पहली बार (कम से कम), IMDB का रेटिंग सर्वर क्रैश हो गया. पिछले 40 मिनटों के लिए, #DilBechara के IMDB पेज ‘की रेटिंग को 502* वोटों के साथ रोक दिया गया है, जो अत्यधिक रेटिंग के कारण है. फिल्म के पेज पर प्रतिक्रिया. “
RARE. VERY RARE.
For (possibly) the first time (at least) in India, IMDB's Rating server crashed. For the past 40 minutes, #DilBechara's IMDB Page' rating has been stopped with 502* votes, due to overwhelming rating response on the film's page.
Mostly happens with Youtube. pic.twitter.com/k4eHMPWHk4
— Films and Stuffs (@filmsandstuffs) July 24, 2020
Dil Bechara's imdb is 9.9. Faith in humanity restored.
— Arpit (@oyearpit) July 24, 2020
Wow 9.9 @IMDb ! Make it the highest rated movie of all time ! #DilBechara pic.twitter.com/8H68Mf9wFX
— Arun Rana (@ArunRan10284589) July 24, 2020
सोशल मीडिया पर लोग लगातार इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फिल्म की कहानी, कलाकारों की दिल छू लेनेवाली एक्टिंग, ए आर रहमान का म्यूजिक और एक भावुक कहानी लोगों के दिलों को छू गया. फिल्म में हल्की-फुल्की कॉमेडी भी है जिसमें सुशांत अपनी एक्टिंग का जादू दिखा जाते हैं. सुशांत सिंह राजपूत के साथ साथ संजना सांघी (Sanjana Sanghi) ने भी अपनी एक्टिंग से लोगों को ध्यान खींचा है.
क्या है कहानी ?
फिल्म में सुशांत के किरदार का नाम मैनी है जो एक बिंदास, हंसमुख और जिंदगी को खुलकर जीनेवाला मस्तमौला इंसान है. उनका किरदार काफी हद तक असल जिंदगी के सुशांत से मिलता जुलता सा लगता है. मैनी रजनीकांत का बहुत बड़ा फैन है और अपने एक दोस्त के साथ मिलकर एक भोजपुरी फिल्म बनाने वाला है. वहीं संजना सांघी के किरदार का नाम किजी बासु है, जो कैंसर की पेशेंट है. वह अपनी लाईफ से बोर हो चुकी है. मैनी की उसकी लाइफ में एंट्री होती है जिसके बाद उसकी जिंदगी खुशियों से भर जाती है. लेकिन फिल्म के अंत में कुछ ऐसा होता है जो आपकी आंखों में आंसू ला देगा.
Posted By : Budhmani Minj