बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. अभिनेता 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित उनके घर में मृत पाए गए थे. जिसके बाद से लगातार उनके फैंस और परिवार जन इंसाफ की उम्मीद में बैठे हैं. एक ओर जहां शुरूआत में पटना पुलिस ने तहकीकात की थी और कई लोगों से पूछताछ भी की थी. अब इस पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है. ऐसे में फैंस लगातार उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब उनके हीरे के मौत का असली कारण पता चलेगा.
इस मामले में सुशात सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार एक्टिव है. वह अपने भाई के लिए इंसाफ मांग रही है. समय-समय पर वह उनकी फोटो और वीडियो डालकर न्याय की मांग करती है. अब एक बार फिर से कीर्ति सिंह ने अपने भाई के लिए सीबीआई से गुहार लगाई है.
It has exactly been an year of making this video…. CBI Enquiry was our only hope to find the truth, we have been patient so long! With folded hands we request the CBI to reveal the truth to us. #JusticeForSushantSinghRajput https://t.co/MzskNF9WSi
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) October 13, 2021
श्वेता सिंह कीर्ति ने नवरात्रि के मौके पर सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करके भाई के लिए न्याय की मांग की है. उन्होंने भाई सुशांत सिंह को याद करते हुए एक तसवीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.
Also Read: Drugs Case में एनसीबी के हत्थे चढ़ा सुशांत सिंह राजपूत का दोस्त कुणाल जानी, हो सकते हैं अहम खुलासे
इस तस्वीर में दिवंगत अभिनेता हंसते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति ने इमोशनल पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा, ‘तुम हमारा गर्व थे, हो और रहोगे ! देखो हर कोई तुम्हें कितने दिल से प्यार करता है. वह सभी तुम्हारे लिए लड़ रहे हैं ! मैं मां दुर्गा से प्रार्थना करती हूं… मां सच सामने लेकर आओ. कृपया हमारे बेचैन दिलों को कुछ शांति मिले.’
वहीं कीर्ति ने ट्विटर पर भी एक पुराना वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा, इस वीडियो को बनाते हुए एक साल हो गया है…. सच्चाई का पता लगाने के लिए सीबीआई जांच ही हमारी एकमात्र उम्मीद थी, हम इतने लंबे समय से धीरज धर रहे हैं! हम हाथ जोड़कर सीबीआई से अनुरोध करते हैं कि वह हमारे सामने सच्चाई का खुलासा करे. #JusticeForSushantSinghRajput
श्वेता सिंह कीर्ति के ये दोनों पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. यूजर भी कमेंट में सुशांत के इंसाफ की उम्मीद कर रहे हैं. आपको बता दें कि बीते साल 14 जून अभिनेता का शव उनके घर से मिला था. शुरुआत में इस आत्महत्या करार दिया गया था. बाद में सीबीआई इसकी जांच में जुट गई. हालांकि इस पूरे मामले की जांच अभी भी जारी है.
Also Read: Drug Case : इम्तियाज खत्री के ठिकाने पर NCB की रेड, सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में भी आया था नाम
Posted By Ashish Lata