22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुष्मिता सेन ने अपनी बेटियों को खास तरीके से करवाया वर्कआउट, मिरर के सामने किया जबरदस्त डांस

सुष्मिता सेन अपनी बेटियों के साथ मस्ती करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती. इस बार एक्ट्रेस ने रेने और अलीशा के साथ डांस करते हुए एक शानदार वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है.

Sushmita Sen dancing with daughter: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपने पोस्ट से अक्सर अपने फैंस को इंस्पायर करती हैं. पूर्व मिस यूनिवर्स हर बार कुछ ऐसा करती है जिससे वो सबका दिल जीत लेती है. रोहमन शॉल के साथ ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस लगातार दिल छूने वाले मैसेज सोशल मीडिया पर लिख रही है. इस बार एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपनी दोनों बेटियों रेने औऱ अलीशा के साथ डांस करती दिख रही है.

सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना डांस करता हुए वीडियो शेयर किया हैं. वीडियो में उनकी दोनों बेटियों रेने और अलीशा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. इसे शेयर कर वो कैप्शन में लिखती है, वर्कऑट करने का मन नहीं है? कोई बात नहीं, चलो नाचते हैं !!अपने दिल की सुनो..बीट का पालन करो और अपनी लय में चलो !! कार्डियो हो गया.

इस वीडियो में सुष्मिता सेन ने अपने डांसिंग रूटीन की एक झलक शेयर की है. ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में हमेशा की तरह वो स्टनिंग लग रही है. 43 की उम्र में एक्ट्रेस आईने के सामने दोनों के साथ डांस कर रही है. कैलोरी बर्न करते हुए तीनों को मस्ती करते देखना निश्चित रूप से फैंस को पसन्द आएगा. इसपर फैंस अपने रिएक्शन भी दे रहे है.

Also Read: India’s Best Dancer 2 की विनर बनीं सौम्या काम्बले, जताई ये ख्वाहिश, पढ़ें पूरा इंटरव्यू

सुष्मिता सेन के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, दिन की शरुआत अब ऐसे ही करनी है. एक अन्य यूजर ने लिखा, आप तीनों सुपर क्यूट हो. एक और यूजर ने लिखा, मैम आपका हर पोस्ट हटके होता है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, मां- बेटियों की जोड़ी.

इससे पहले सुष्मिता सेन ने रेने और अलीशा के साथ लाइव सेशन किया था, जिसमें उन्होंने फैंस के सवालों का जवाब दिया था. इसमें एक फैन ने पूछा था कि सम्मान का मतलब क्या है. इसपर एक्ट्रेस ने कहा था, जहां सम्मान नहीं है, वहां प्यार का कोई मतलब नहीं है. प्यार आएगा और जाएगा लेकिन अगर सम्मान है तो प्यार को खुद को व्यक्त करने का दूसरा मौका मिलता है. लेकिन अगर आप केवल प्यार पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो यह अस्थायी होगा. अगर सम्मान नहीं है, तो प्यार पीछे छूट जाता है. मेरे लिए सम्मान कितना मायने रखता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें