11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shabaash Mithu: एक हाथ में बल्ला-दूसरे में हेलमेट थामे दिखीं तापसी पन्नू, Women’s Day पर नया पोस्टर जारी

तापसी पन्नू फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' के नये पोस्टर में एक हाथ में बल्ला थामे औऱ दूसरे हाथ में हेलमेट पकड़े दिख रही है. एक्ट्रेस ने ब्लू जर्सी पहना है जिसपर 3 नंबर लिखा है. साथ ही उसपर मिताली लिखा हुआ है.

Shabaash Mithu poster: बॉलीवुड में तापसी पन्नू ने अपनी दमदार एक्टिंग से अलग जगह बना ली हैं. पिछले दिनों वो फिल्म ‘लूप लपेटा’ में ताहिर राज भसीन के साथ नजर आई थी. अब तापसी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ का नया पोस्टर शेयर किया है. इसमें वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन ‘मिताली राज’ की भूमिका प्ले करते दिखेंगी.

‘शाबाश मिट्ठू’ का नया पोस्टर

तापसी पन्नू फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ के नये पोस्टर में एक हाथ में बल्ला थामे औऱ दूसरे हाथ में हेलमेट पकड़े दिख रही है. एक्ट्रेस ने ब्लू जर्सी पहना है जिसपर 3 नंबर लिखा है. साथ ही उसपर मिताली लिखा हुआ है. पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, वह मेरे जैसे लाखों लोगों को प्रेरित करती रहती हैं. कुछ रूढ़ियों को तोड़ने के लिए आगे बढ़ने के लिए कई लोगों के लिए एक नया रास्ता तय करना.

फैंस ने पूछा सवाल

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ये पोस्टर तापसी पन्नू ने शेयर किया है. एक्ट्रेस ने पोस्टर शेयर कर फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ के रिलीज डेट के बारे में कुछ जानकारी नहीं दी है. पोस्टर पर फैंस कमेंट कर बता रहे है कि फिल्म के लिए वो बहुत उत्साहित है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, फिल्म कब आ रही है. एक अन्य यूजर ने लिखा, एक और हिट की प्रतीक्षा में.

Also Read: बॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद हॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं आलिया भट्ट,Gal Gadot के साथ करेंगी काम, डिटेल्स

मिताली राज पर बन रही फिल्म

बता दें कि मिताली राज पर बन रही बायोपिक शाबाश मिट्ठू का डायरेक्शन राहुल ढोलकिया कर रहे. इस फिल्म में काम करने को लेकर तैयारी करते तापसी पन्नू ने अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर की थी. वहीं, पोस्टर रिलीज होने के बाद फैंस बेताबी से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे है.

लूप लपेटा हुई थी रिलीज

वहीं, फरवरी में फिल्म लूप लपेटा रिलीज हुई थी, जिसमें तापसी पन्नू, ताहिर राज भसीन के अलावा श्रेया धनवंतरी, राजेंद्र चावला, समीर केविन रॉय और दिब्येंदु भट्टाचार्य ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थी. फिल्म का दर्शकों से मिला- जुला रिस्पांस मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें