फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड फंक्शन में अभिषेक बच्चन को फिल्म दसवीं के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. फिल्म में उन्होंने काफी दमदार किरदार निभाया था. अभिषेक को अवॉर्ड मिलने के बाद उनके पिता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने खुशी जाहिर की थी. अब लेखिका तसलीमा नसरीन (Taslima Nasreen) का एक पोस्ट चर्चा में आ गया, जो उन्होंने अभिषेक को लेकर किया. जिसके बाद एक्टर ने जो जवाब दिया है, उससे आप भी इम्प्रेस हो जाएंगे.
तसलीमा नसरीन ने अपने ट्विटर पर बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन को लेकर ट्वीट किया है. तसलीमा ने लिखा, “अमिताभ बच्चन जी अपने बेटे अभिषेक बच्चन से इतना प्यार करते हैं कि उन्हें लगता है कि उनके बेटे को उनकी सारी प्रतिभा विरासत में मिली है और उनका बेटा सबसे अच्छा है. अभिषेक अच्छा है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अभिषेक अमितजी जितना प्रतिभाशाली है.”
अभिषेक बच्चन ने तसलीमा नसरीन के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जूनियर बच्चन ने लिखा, बिल्कुल सही मैडम. प्रतिभा या किसी और चीज में कोई भी उनके करीब नहीं आता है. वह हमेशा ‘द बेस्ट’ रहेंगे! मैं उनका बेटा होने पर गर्व महसूस करता हूं. साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया है. इसपर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने रिएक्ट करते हुए रेड हार्ट इमोजी बनाया.
Also Read: Aaradhya के बर्थडे में शामिल हुए स्टार्स, जया बच्चन ने पोती को किया विश, अभिषेक ने ऐश्वर्या को किया KISSदसवीं के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अभिषेक बच्चन को मिला, जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे की तारीफ दिल खोलकर की. उन्होंने लिखा था, “मेरा गर्व.. मेरी खुशी.. आपने अपनी बात साबित कर दी है.. आपका मजाक उड़ाया गया, उपहास उड़ाया गया.. लेकिन आपने बिना किसी टॉम टॉमिंग के चुपचाप, अपनी ताकत दिखाई.. आप सर्वश्रेष्ठ हैं और हमेशा रहेंगे. आप सर्वश्रेष्ठ थे और हैं और हमेशा रहेंगे! अंत में .. आपने ईमानदारी से दृढ़ता और विश्वास के माध्यम से अपनी बात साबित कर दी है .. !!और आगे भी बार-बार करते रहेंगे, आपका उपहास किया जा सकता है, लेकिन आपको अनदेखा नहीं किया जा सकता!!