20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Box Office Prediction: अक्षय की Ram Setu या अजय देवगन की Thank God,पहले दिन कितना का बिजनेस करेगी फिल्म?

अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ और अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ फाइनली रिलीज के लिए तैयार है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में कमाई कर सकती है. हालांकि फाइनल रिजल्ट के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा.

Ram Setu And Thank God Box Office Prediction: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) और अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) कल यानी 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. दिवाली पर रिलीज हो रही ये दोनों बड़ी फिल्मों से बॉलीवुड को काफी उम्मीद है. ऐसे में ओपनिंग डे पर कौन कमाल दिखा पाएगा, चलिए आपको बताते है.

फिल्म ‘थैंक गॉड’ का इतना है एडवांस बुकिंग

अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘थैंक गॉड’ के ट्रलर को जबरदस्त रिस्पांस मिला था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. अबतक फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 17.25 लाख रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नोरा फतेही का स्पेशल अपीयरेंस है. फिल्म में अजय सीजी के रोल में है. सिद्धार्थ की पत्नी के किरदार में रकुल है.

पहले दिन कितना का बिजनेस करेगी ‘थैंक गॉड’?

अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड’ का बजट 100 करोड़ के करीब है. फिल्म के वीएफएक्स पर काफी काम किया गया है और इस वजह से इसपर खर्च ज्यादा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओपनिंग डे पर फिल्म 10-12 करोड़ की कमाई कर सकती है. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय ने फिल्म के लिए 35 करोड़ रुपए चार्ज किए है.

Also Read: Ajay Vs Akshay: थैंक गॉड के लिए अजय देवगन या राम सेतु के लिए अक्षय कुमार, किसे मिली ज्यादा फीस? जानिए

फिल्म ‘राम सेतु’ एडवांस बुकिंग

अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस, नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म ‘राम सेतु’ की एडवांस बुकिंग करीब 27.08 लाख है. ऐसे में अक्षय, अजय देवगन पर भारी पड़ते दिख रहे है. बता दें कि फिल्म के लिए खिलाड़ी कुमार ने 50 करोड़ रुपए की तगड़ी फीस ली है. वहीं, नुसरत ने 3 करोड़ लिए है तो जैकलीन को 4 करोड़ मिले है.

पहले दिन इतनी कमाई कर सकती है राम सेतु

निर्देशक अभिषेक शर्मा की फिल्म ‘राम सेतु’ का बजट भी करीब 100 करोड़ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले दिन मूवी 10-15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. बता दें कि इसमें अक्षय कुमार एक अलग किरदार में दिखेंगे. इसमें वो बने है और इसकी कहानी राम सेतु के आस-पास बुनी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें