15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवेक अग्निहोत्री इजराइली फिल्मकार पर भड़के, बोले-एक भी सीन झूठा साबित करो, फिल्में बनाना छोड़ दूंगा,VIDEO

विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर इजरायली फिल्म निर्माता नादव लापिड और उनका समर्थन करने वालों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ‘द कश्मीर फाइल्स' का एक भी दृश्य, संवाद या घटनाक्रम पूरी तरह सच नहीं है तो मैं फिल्म बनाना छोड़ दूंगा.

‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर इफ्फी के जूरी प्रमुख और इजराइली फिल्मकार नदव लापिद ने ऐसा कुछ कह दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हो रहा है. उन्होंने फिल्म को दुष्प्रचार’ और वल्गर प्रोपेगेंडा वाली फिल्म बताया था. साथ ही कहा था कि फिल्म समारोह में इस फिल्म का प्रदर्शन किए जाने से वह परेशान और हैरान है. अब फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इसका करारा जवाब दिया है.

विवेक अग्निहोत्री बोले- एक भी दृश्य…

‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने पहले एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, गुड मार्निंग. सत्य सबसे खतरनाक चीज है. ये लोगों को झूठा बना सकता है. अब विवेक ने लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो कहते दिख रहे है कि, ‘मैं दुनिया के विद्वानों और ‘शहरी नक्सलियों’ के साथ ही इजराइल से आये महान फिल्मकार को चुनौती देता हूं कि वे यदि साबित कर देंगे कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ का एक भी दृश्य, संवाद या घटनाक्रम पूरी तरह सच नहीं है तो मैं फिल्म बनाना छोड़ दूंगा. मैं झुकने वाला नहीं हूं. आप जितने फतवे चाहें, जारी करें, लेकिन मैं लड़ता रहूंगा.


विवेक अग्निहोत्री ने कही ये बात

विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहते है, ‘भारत को बांटने की इच्छा रखने वाले गिरोहों द्वारा हमले उनके लिए कोई नयी बात नहीं है. आतंकवादी संगठनों, शहरी नक्सलियों और ‘टुकड़े-टुकड़े’ गिरोह द्वारा देश को बांटने के लिए अक्सर ऐसी चीजें बोली जाती हैं. हैरानी की बात तो यह है कि भारत सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को किस तरह आतंकवादियों के विमर्श का समर्थन करने के लिए इस्तेमाल किया गया जो कश्मीर का भारत से विघटन चाहते हैं और भारत में रहने वाले कितने भारतीयों ने देश के खिलाफ इसका इस्तेमाल किया है?”

Also Read: द कश्मीर फाइल्स विवाद में IFFI जूरी हेड के सपोर्ट में आई स्वरा भास्कर, बोली- जाहिर तौर पर यह दुनिया…
‘क्या ये 700 लोग जिनके…

फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के शोध के लिए 700 लोगों का साक्षात्कार किया गया था. उन्होंने कहा, ‘क्या ये 700 लोग जिनके परिजनों को मार डाला गया और सामूहिक दुष्कर्म किया गया था, दुष्प्रचार और अश्लीलता फैला रहे थे? जो स्थान हिन्दू-भूमि (हिन्दू बहुसंख्यक) हुआ करता था, वहां कोई हिन्दू नहीं रहता आज भी आपकी आंखों के सामने हिंदुओं को हत्या के लिए चुना जाता है. अपने जुर्म कबूल करने वाला यासीन मलिक आज जेल में सड़ रहा है. यह दुष्प्रचार या कोई भद्दी बात है?’

जानें कब रिलीज हुई थी फिल्म

‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह इफ्फी के ‘इंडियन पनोरमा सेक्शन’ का हिस्सा थी और इसका 22 नवंबर को प्रदर्शन किया गया था. इस फिल्म के लेखक और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हैं. इसके निर्माता ज़ी स्टूडियोज हैं. फिल्म पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी पंडितों की हत्या के बाद समुदाय के कश्मीर से पलायन पर आधारित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें