9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इरफान खान संग आखिरी पलों को यादकर भावुक हुए अनूप सिंह, कहा- क्या पता था कि कभी वापस नहीं…

द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स के निर्देशक अनूप सिंह ने इरफान खान संग आखिरी वक्त को याद किया और कहा कि हमे साथ में कई फिल्में बनानी थी, लेकिन क्या पता था कि वह वह शायद अस्पताल से बाहर नहीं आएगा.

इरफान खान की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ रिलीज हो गई है. फैंस अपने चहेते एक्टर को बड़े पर्दे पर देखकर काफी खुश हैं. अब निर्देशक अनूप सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी फिल्म सालों की देरी के बाद आखिरकार रिलीज हो गई है. इरफान खान अभिनीत फिल्म का प्रीमियर 2017 में 70वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. अनूप सिंह ने अब बताया कि इरफान खान के आखिरी पल कैसे थे.

द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स के निर्देशक हुए इमोशनल

इरफान की पुण्यतिथि पर निर्देशक अनूप सिंह ने कहा, “मैं दुख से घुट रहा हूं, क्योंकि इरफान इस पल को देखने के लिए यहां नहीं हैं.” उन्होंने इसे एक अजीब भावना, दुःख और आनंद के मिश्रण के रूप में परिभाषित किया. शशांक अरोड़ा ने सहमति जताते हुए कहा, “यह दुख की बात है कि हम जिन लोगों से प्यार करते हैं वे हमें छोड़ देते हैं. हमने मिलकर जो कुछ बनाया है, उसे साझा करने की खुशी अविश्वसनीय है. यह पूरी तरह से जीवन है.

रेगिस्तान पर लेटे रहते थे इरफान खान

अनूप सिंह ने फिल्म शूटिंग में आई परेशानियों के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “चुनौतियां बहुत बड़ी थीं, लेकिन हमारे अभिनेताओं के कारण एक भी नहीं थी.” उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि इरफ़ान ज्यादातर समय रेत पर लेटे रहते थे. मुझे याद नहीं है कि वे अपनी वैनिटी वैन के अंदर थे, सिवाय शायद तब जब उन्हें बदलना पड़े या थोड़ा सा टच-अप करना पड़े. मुझे याद है कि शशांक भी वैनिटी में नहीं रहते थे. यहां तक​कि वहीदा रहमान को भी मेरे बगल में एक कुर्सी मिली थी और वह हमारे साथ हर समय रेत के टीलों पर थीं, क्योंकि वह शूटिंग का हिस्सा थीं. एक बिंदु पर, मुझे लगता है कि वे रेगिस्तान में ही सहज हो गए.

पतंग उड़ाने के शौकीन थे इरफान

उन्होंने सेट पर पतंग के लिए इरफान के प्यार को याद किया. पतंग उड़ाने वाले इरफान ने यूनिट में सभी को पतंग उड़ाने को कहा. अनूप ने खुलासा किया, “शूटिंग के वक्त वह अपने साथ 20 पतंगें लेकर आए थे. हमारे कई क्रू मेंबर्स और इरफान ब्रेक के दौरान गायब हो जाते थे. उन्हें खोजने का एक ही तरीका था कि आकाश की ओर देखा जाए और देखा जाए कि पतंगें कहां हैं. हम पतंगों के पीछे-पीछे जाते और शूटिंग पर वापस आने के लिए उन्हें पकड़ लेते.”

Also Read: सलमान खान ने पठान की सफलता का श्रेय लेने से साफ किया इनकार, कहा- ये शाहरुख खान से कोई छीन…
इरफान को यादकर भावुक हुए अनूप सिंह

अनूप सिंह ने हिंदुस्तान टाइम्स संग एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पास इरफान के लिए एक स्क्रिप्ट तैयार है, जब वह 80 साल के होंगे. उन्होंने कहा था, “मुझे उम्मीद है कि मैं इरफान के साथ कई और फिल्में बनाऊंगा. मेरे पास पहले से ही एक स्क्रिप्ट है जब वह 80 साल के होंगे!” जब उनके शब्दों को याद दिलाया गया, तो निर्देशक भावुक हो गए. वह कुछ सेकंड के लिए रुके और भारी मन से बोले, “जब इरफान अस्पताल में थे तब भी हम स्क्रिप्ट पर चर्चा कर रहे थे. एक निश्चित समय पर, वह और हर कोई जानता था कि वह शायद अस्पताल से बाहर नहीं आएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें