18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Vaccine War को फीकी प्रतिक्रिया मिलने पर विवेक अग्निहोत्री ने तोड़ी चुप्पी,बोले-दुनिया की हकीकत बिल्कुल…

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.3 करोड़ रुपये कमाए. बताया जा रहा है कि यह फिल्म करीब 10 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है. चार दिनों में अबतक मूवी ने सिर्फ 4.85 करोड़ रुपये की कमाई की है. बॉक्स ऑफिस पर मिली फीकी प्रतिक्रिया के बारे में उन्होंने बात की.

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में नाकाम रही. हालांकि धीरे-धीरे फिल्म की कमाई बढ़ रही है, लेकिन ये भी बहुत कम है. फिल्म निर्माता की आखिरी निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के ब्लॉकबस्टर होने के बाद मेकर्स को इस मूवी से काफी उम्मीद है. दर्शकों से तारीफ मिलने के बावजूद फिल्म को कम संख्या में ओपनिंग मिली. फिल्म में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, राइमा सेन और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिकाओं में हैं. ‘द वैक्सीन वॉर’ को भारत की पहली जैव-विज्ञान फिल्म के रूप में प्रचारित किया जा रहा है और यह COVID-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई पर आधारित है. हाल ही में निर्देशक ने ‘1 खरीदें, 1 टिकट मुफ्त पाएं’ ऑफर फैंस के लिए लॉन्च किया, ताकि फिल्म को इससे फायदा मिले. बॉक्स ऑफिस पर ‘द वैक्सीन वॉर’ की टक्कर कॉमेडी फिल्म ‘फुकरे 3’ और कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 से हुई. दोनों फिल्म द वैक्सीन वॉर से बेहतर प्रदर्शन सिनेमाघरों में कर रही है. इस बीच फिल्म को मिली फीकी प्रतिक्रिया पर विवेक ने चुप्पी तोड़ी है.

द वैक्सीन वॉर के खराब प्रदर्शन पर बोले विवेक अग्निहोत्री

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.3 करोड़ रुपये कमाए. बताया जा रहा है कि यह फिल्म करीब 10 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है. चार दिनों में अबतक मूवी ने सिर्फ 4.85 करोड़ रुपये की कमाई की है. बॉक्स ऑफिस पर मिली फीकी प्रतिक्रिया के बारे सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में विवेक ने कहा, फीके रिस्पांस का मतलब उन्होंने ये सोचा कि भाई जितने लोग प्लेबॉय मैगजीन खरीदते हैं उतने ही गीता भी खरीदते हैं. ऐसा नहीं होता है. ऐसा थोड़ी होता है. दुनिया की हकीकत बिलकुल अलग होती है. दुनिया की असलियत बिल्कुल अलग होती है.”

विवेक अग्निहोत्री ने कही ये बात

विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा, “दुनिया बहुत अलग है. जो लोग फिल्म देखने गए, उनमें से लगभग 90% खुश महसूस कर रहे हैं… आपको वहां एक भी नकारात्मक समीक्षा नहीं मिलेगी. हर कोई कह रहा है, ‘हे भगवान’ भगवान! यह बहुत अद्भुत फिल्म है!’ यह बहुत सारी हंसी, बहुत सारे आंसू देती है और अंत में हम गर्व के साथ बाहर आते हैं. हमने फिल्म से बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने कहा कि ये खबरें सिर्फ नेगेटिव पीआर पर आधारित हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं.”

Also Read: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का KRK ने उड़ाया मजाक, बोले- बॉलीवुड के लोग…

सुधा मूर्ति ने द वैक्सीन वॉर का किया था रिव्यू

विवेक अग्निहोत्री ने द वैक्सीन वॉर के स्क्रीनिंग के बाद अपनी फिल्म के बारे में बोलते हुए सुधा मूर्ति का वीडियो साझा किया था. वीडियो में सुधा मूर्ति कहती दिख रही हैं कि, “मैं एक महिला की भूमिका को समझती हूं क्योंकि वह एक मां है, वह एक पत्नी है और वह एक करियर पर्सन भी है. अपने परिवार और अपने काम के बीच संतुलन बनाना बहुत कठिन है. लेकिन कुछ लोग भाग्यशाली होते हैं. मेरे मामले में, मेरे माता-पिता ऊपर रहते थे, और मैं नीचे रहता था, यही कारण है कि मैं बेहतर कर सका. उन्होंने आगे कहा, ‘एक महिला के लिए बच्चों के साथ अपना करियर बनाना आसान नहीं है. उसे अच्छे पारिवारिक सहयोग की आवश्यकता है. मैं हमेशा कहता हूं, ‘हर सफल महिला के पीछे एक समझदार पुरुष होता है, अन्यथा वह ऐसा नहीं कर सकती.”

सुधा मूर्ति ने कही थी ये बात

सुधा मूर्ति ने आगे कहा था, आम आदमी को समझ नहीं आएगा कि कोवैक्सिन क्या है और क्या है… लेकिन यह फिल्म स्पष्ट रूप से प्रयास दिखाती है. यह सिर्फ काम नहीं है; यह निस्वार्थ कार्य है जो इन सभी वैज्ञानिकों ने किया. उन्होंने इस अवधि में अधिकतम समय बिताया ताकि हम सभी लोकतांत्रिक भारत में सुखी और स्वस्थ रह सकें. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश है,” सुधा ने साझा किया.

रिलीज के बाद लीक हो गई थी द वैक्सीन वॉर

पिछले साल बेहद सफल ‘द कश्मीर फाइल्स’ से प्रसिद्धि पाने वाले विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित, द वैक्सीन वॉर रिलीज के बाद ही पायरेसी का शिकार हो गई. तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम और मूवीरुलज़ पर डाउनलोड करने के लिए एचडी गुणवत्ता में ऑनलाइन लीक हो गई है. इससे पहले द ग्रेट इंडियन फैमिली, सुखी, मार्क एंटनी, द नन , जवान, गदर 2, खुशी, ड्रीम गर्ल 2, जेलर, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, ओपेनहाइमर, बार्बी, कैरी ऑन जट्टा 3, बार्बी जैसी कई फिल्में रिलीज के साथ ही ऑनलाइन लीक हो चुकी है.

Also Read: Fukrey 3 Collection: वीकेंड पर फुकरे 3 ने की बंपर कमाई, द वैक्सीन वॉर को नहीं मिला छुट्टी का फायदा, जानें कमाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें