अभिनेता टाइगर श्राफ की आने वाली फिल्म गणपत का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में टाइगर का लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म 2022 में रिलीज की जाएगी. गणपत को क्विन, शानदार और सुपर 30 का निर्देशन कर चुके विकास बहल निर्देशित करेंगे. टाइगर श्राफ की गिनती आज के दौर के एक्शन अभिनेता के रुप में होती है. बागी सीरिज, हीरोपंति सीरिज और वॉर जैसी फिल्म में अपने एक्शन अवतार में नजर आ चुके गणपत में भी एक्शन करते नजर आने वाले हैं. ‘वॉर’ फिल्म में टाइगर श्रॉफ के एक्शन सीन्स देखने के बाद फैंस भी एक बार फिर बड़े परदे पर अभिनेता के धांसू अवतार को देखने के लिए बेताब हैं.
Also Read: Bigg Boss 14 : एली गोनी साबित हुए जैस्मिन के लिए लकी चार्म, बनीं शो की नई कैप्टन
गणपत में टाइगर के एक्शन और डांस स्किल्स देखने को फिर से मिलेगा, जो टाइगर के फैंस के लिए काफी खास रहेगा. आपको बता दें कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के पहले होली 2020 में टाइगर की बागी 3 रिलीज हुई थी, पर थियेटर बंद होने के कारण फिल्म औसत बिजनेस ही कर पाई.
This one is special for me, and especially for you guys! Presenting #Ganapath – get ready for more action, thrill and entertainment! #VikasBahl @vashubhagnani @jackkybhagnani @honeybhagnani @poojafilms pic.twitter.com/ujCcX5rPEt
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) November 5, 2020
आने वाले दिनों में टाइगर की हीरोपंती 2 और बागी 4 रिलीज होने वाली है. हीरोपंती 2 जहां 2021 के 16 जुलाई को रिलीज होने वाली है वहीं बागी 4 की रिलीज को लेकर अभी स्थित स्पष्ट नहीं है.
25 देशों में शूट होगी टाइगर श्रॉफ के फिल्म की शूटिंग
टाइगर श्राफ की आने वाली फिल्मों हीरोपंति 2 और बागी 4 की शूटिंग 25 देशों में की जाएगी. दोनों फिल्मों की शूटिंग दुनियाभर के 12 देशों में होगी. ‘हीरोपंती’ और ‘बागी’ की फ्रैंचाइजी को मिले अपार प्यार और प्रशंसा के साथ, साजिद और टाइगर दोनों उत्साहित हैं.
2014 में हीरोपंति के साथ टाइगर ने किया था बॉलीवुड में डेब्यू
टाइगर श्रॉफ ने 2014 में फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. टाइगर श्रॉफ की आखिरी रिलीज फिल्म ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की ‘बागी 3’ है. यह फिल्म इस साल मार्च में रिलीज हुई थी. पहले ओपनिंग वीक में फिल्म ‘बागी 3’ ने 87 करोड़ 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था. ‘बागी 3’ को अहमद खान ने निर्देशित किया था और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था.
Posted By: Shaurya Punj