14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Siya Kakkar Suicide : ये बनना चाहती थी टिकटॉक स्टार सिया ककक्ड़, अब अधूरी रह गई ख्वाहिश

TikTok star siya kakkar suicide : सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के 10 दिनों बाद टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ के सुसाइ़ड का मामला सामने आया है. 16 वर्षीया टिक टॉक स्‍टार (TikTok Star) सिया कक्कड़ (Siya Kakkar) ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. सिया ने ऐसा क्यों किया इसका जवाब तो फिलहाल किसी के पास के नहीं है. वहीं, सिया बड़ी बॉलीवुड स्टार बनना चाहती थी, अब उनके यूं चले जाने से उनका सपना अधूरा रह गया.

TikTok star siya kakkar suicide : सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के 10 दिनों बाद टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ के सुसाइ़ड का मामला सामने आया है. 16 वर्षीया टिक टॉक स्‍टार (TikTok Star) सिया कक्कड़ (Siya Kakkar) ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. सिया ने ऐसा क्यों किया इसका जवाब तो फिलहाल किसी के पास के नहीं है. वहीं, सिया बड़ी बॉलीवुड स्टार बनना चाहती थी, अब उनके यूं चले जाने से उनका सपना अधूरा रह गया.

बॉलीवुड स्टार बनना चाहती थी सिया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि सिया बड़ी बॉलीवुड स्टार बनना चाहती थी. हालांकि अब सिया का ये सपना अधूरा रह गया. बता दें कि सिया कक्कड़ सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव रहती थी और जल्द ही एक बड़े प्रोजेक्ट में नजर भी आने वाली थी. सिया ने अपनी आखिरी पोस्ट 5 दिन पहले अपलोड किया था.

मैनेजर ने कही ये बात

सिया की मौत की खबर की पुष्टि करते हुए उनके मैनेजर अर्जुन सरीन ने इंडिया टुडे से कहा, “यह कुछ व्यक्तिगत कारण की वजह से हो सकता है. अपने काम में वह अच्छा कर रही थी. कल रात को मेरे और उनके बीच एक नए प्रोजेक्‍ट को लेकर बात हुई थी और वह नॉर्मल लग रही थी.

Also Read: TikTok स्‍टार सिया कक्‍कड़ ने की खुदकुशी, ये था लास्ट वीडियो

सिया को मिल रही थी धमकियां ?

सिया की मौत से दुखी उनका परिवार फिलहाल कोई भी प्रतिक्रिया देने की स्थिति में नहीं है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि सिया के कुछ पारिवारिक सूत्रों ने बताया है कि सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ रही पॉपुलैरिटी के चलते सिया को कुछ धमकियां मिल रही थी. अब उन्हें धमकियां कौन दे रहा था और क्यों, फिलहाल पुलिस इसका जवाब ढूंढ रही है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सिया का फोन जब्त कर लिया है और वो इसके जरिए ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर सिया ने खुदकुशी क्यों की.

सिया का अखिरी वीडियो

सिया ने 5 दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह डांस करती नजर आई थीं. इस डांस वीडियो में वह पंजाबी गाने पर डांस करती दिखी थीं. वहीं एक दिन पहले उन्‍होंने इस वीडियो को अपनी इंस्‍टा स्‍टोरी पर शेयर किया था. बता दें कि इंस्टाग्राम पर सिया के 91 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें