24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tiku Weds Sheru Movie Review: कंगना रनौत की फिल्म है फुल पैसा वसूल… अवनीत कौर ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस

Tiku Weds Sheru Twitter Review: कंगना रनौत के निर्देशन में बनी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' आज प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. एक यूजर ने मूवी को फुल पैसा वसूल बताया.

Tiku Weds Sheru Twitter Review: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर-स्टारर ‘टीकू वेड्स शेरू’ आखिरकार प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है. टीकू वेड्स शेरू कंगना रनौत की अपने प्रोडक्शन हाउस ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ में निर्माता के रूप में पहली फिल्म है. जब इसका टीजर आया था, तो कुछ यूजर्स ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर के ऐज गैप का जमकर मजाक बनाया था. हालांकि नवाज ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, पहले भी कई एक्टर्स कम उम्र की एक्ट्रेस के साथ बड़े पर्दे पर नजर आ चुके हैं. आइये जानते हैं फैंस को ये फिल्म कैसी लगी.

टीकू वेड्स शेरू का ट्विटर रिव्यू

एक यूजर ने लिखा, ”नवाज़ुद्दीन ने हमें एक बार फिर अपनी बेजोड़ प्रतिभा दिखाई है, जबकि अवनीत कौर इतना शानदार अभिनय करती हैं कि यह विश्वास करना मुश्किल है कि वह एक नई कलाकार हैं. साईं कबीर की शैली और कंगना रनौत की हैरान करने वाली कहानी, आपके पहले प्रयास के लिए बुरा नहीं है, @ManikarnikaFP!” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”#टिकूवेड्सशेरू..फिल्म का विषय बहुत संवेदनशील है..यह हर उस व्यक्ति की कहानी बताती है, जो बड़ा बनने के लिए मुंबई आता है, लेकिन वास्तविक स्थिति से अनजान होता है और चालाकी से समझौता कर वेश्यावृत्ति में धकेल दिया जाता है..आपको बधाई @कंगना टीम… इस विषय का चयन करने के लिए”.


https://twitter.com/PoojaKRFan/status/1671952286585872385


फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं कंगना रनौत

फिल्म के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा, ”’टीकू वेड्स शेरू’ मेरे लिए बहुत खास फिल्म है, क्योंकि यह मणिकर्णिका फिल्म्स के तहत पहला शीर्षक है. यह पहली बार है जब मैंने निर्माता के रूप में कार्यभार संभाला है और मैंने इस प्रक्रिया का पूरा आनंद लिया. यह मेरे लिए एक चुनौतीपूर्ण लेकिन मजेदार अनुभव था.” प्राइम वीडियो में इंडिया ओरिजिनल्स की प्रमुख अपर्णा पुरोहित ने कहा, “कॉमेडी ड्रामा देखने में बेहद आनंद आता है, क्योंकि वे आपको भावनाओं के चक्र में ले जाते हैं. ‘टिकू वेड्स शेरू’ न केवल लोगों को उत्साह और उल्लास से भर देगा. लेकिन आपको समाज ही हकीकत को भी पेश करेगा”

https://twitter.com/PoojaKRFan/status/1672110360713920513

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें