8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरुण धवन और नताशा दलाल करेंगे इसी महीने शादी? 200 मेहमानों के लिए होटल बुक, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

varun dhawan and natasha dalal to get married this month 200 people bookings done at hotel all details here bud : एक्‍टर वरुण धवन (Varun Dhawan) पिछले कुछ समय से शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वह डिजाइनर नताशा दलाल (Natasha Dalal) को पिछले काफी समय से डेट कर रहे हैं. खबरें थी कि दोनों इसी साल विवाह बंधन में बंध सकते हैं.

Varun Dhawan Wedding : एक्‍टर वरुण धवन (Varun Dhawan) पिछले कुछ समय से शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वह डिजाइनर नताशा दलाल (Natasha Dalal) को पिछले काफी समय से डेट कर रहे हैं. खबरें थी कि दोनों इसी साल विवाह बंधन में बंध सकते हैं. अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो, वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा संग इसी महीने शादी कर सकते हैं. वरुण धवन ने अलीबाग के एक होटल में 200 लोगों की बुकिंग कराई है.

पिं‍कविला की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 की वजह से इस शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे. यह एक पंजाबी शादी होगी. बताया जा रहा है कि शादी के लिए बीच साइड के लोकेशन को फाइनल किया गया है. वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि, वरुण धवन हाल ही में फाइव स्‍टार होटल का विजिट‍ किया था.

हाल ही में वरुण धवन ने अपनी शादी को लेकर एक वेबसाइट से खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया है कि अगर साल 2021 में सबकुछ ठीक रहा तो, वो नताशा संग शादी कर सकते है. फिल्मफेयर मैगजीन से बातचीत में वरुण ने कहा था, ‘पिछले दो साल से हर कोई मेरी शादी को लेकर बात कर रहा है, लेकिन अभी कुछ फिक्स नहीं हुआ है, इस समय दुनियाभर में बहुत अनिश्चितता है लेकिन अगर चीजें ठीक होताी हैं तो शायद इस साल मेरा मतलब है कि मैं इसकी प्लानिंग कर रहा हूं.’

Also Read: मौनी रॉय का समंदर किनारे दिखा बोल्‍ड अंदाज, तो हिना खान की इस हसीन तसवीर पर आया फैंस का दिल

वरुण ने बताया था कि पहली उन्होंने पहली बार नताशा को छठी क्लास में देखा था. दोनों 12वीं क्‍लास तक बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे. वह नताशा को बास्केटबॉल कोर्ट में लंच ब्रेक के समय आते-जाते देखा करते थे. बता दें कि नताशा दलाल एक फैशन डिज़ाइनर हैं, जिन्होंने न्‍यूयॉर्क से फैशन की पढ़ाई की है. इनदिनों वह भारत में काम कर रही हैं.

फिल्मों की बात करें तो हाल ही में वरुण और सारा अली खीन की फिल्म कुली नंबर वन रिलीज हुई थी. वहीं सुपरस्‍टार सलमान खान और आयुष शर्मा निर्देशक महेश मांजरेकर की फिल्‍म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में अब वरुण भी नजर आनेवाले है. वरुण फिल्‍म में स्‍पेशल अपीयरेंस में नजर आनेवाले हैं. वह एक शानदार डांस नंबर करनेवाले हैं.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें