Tabassum Net Worth: दिग्गज एक्ट्रेस तबस्सुम गोविल ने 78 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्ट्रेस के निधन की जानकारी उनके बेटे होशांग गोविल ने दी. तबस्सुम ने बहुत छोटी उम्र से ही फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था. उन्हें ‘बेबी’ तबस्सुम के नाम से जाना जाता था. इसके अलावा एक्ट्रेस का टॉक शो फूल खिले हैं गुलशन गुलशन काफी लोकप्रिय था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस काफी शानदार लाइफ जीती थी.
तबस्सुम का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. उनके बेटे होशांग गोविल ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘कुछ दिन पहले उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह पेट की समस्याओं (गेस्ट्रो) से पीड़ित थी और हम वहां जांच के लिए गए थे. उन्हें रात 8.40 बजे और रात 8.42 बजे दो बार दिल का दौरा पड़ा. उनका शुक्रवार की रात निधन हो गया.’
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तबस्सुम की नेटवर्थ 12 करोड़ रुपये से अधिक है. वहीं, एक्ट्रेस के निधन पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने दुख जताया है. एक्टर सुनील शेट्टी ने ट्विटर पर लिखा, यह लॉस बहुत व्यक्तिगत है. अभिनय और सिनेमा के लिए मेरा प्यार उनकी फूल खिले हैं गुलशन गुलशन से उपजा था. रेस्ट इन पीस तबस्सुम जी. आप बहुत याद आओगे.
This loss is so personal 💔. My love for acting & cinema stemmed from her Phool Khile Hai Gulshan Gulshan. Rest in Peace Tabassum Ji. You will be missed so much. #RIPTabassum pic.twitter.com/nNqKT8hFAm
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) November 20, 2022
सिंगर अदनान सामी ने लिखा, तबस्सुम साहिबा के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. हम टेलीविजन पर उनकी प्यारी, मुस्कुराती और सिग्नेचर स्टाइल को कभी नहीं भूलेंगे जिसने हमारा दिल जीत लिया. अब जन्नत के और भी फूल खिलेंगे गुलशन गुलशन. वहीं, फिल्ममेकर अशोक पंडित ने लिखा, कोई भी शब्द आपकी आवाज और हमेशा मुस्कुराने वाले व्यक्तित्व के साथ न्याय नहीं कर सकता है. उन्हें कभी उदास नहीं देखा. वह हमेशा पॉजिटिव ऊर्जा से भरी रहती थी, जिसे वह चारों ओर फैलाती थी. आपकी याद आएगी तबस्सुम जी. फिल्म और टीवी उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति. परिवार के प्रति संवेदनाएं.
Saddened to learn the news that Tabassum Sahiba has passed away. We will never forget her adorable, smiling & signature style on Television that won our hearts.
“Ab Jannat Ke Aur Bhi Phool Khilainge Gulshan Gulshan…”إِنَّا لِلّهِ وَإِنَّـا إِلَيْهِ رَاجِعون🤲
#Tabassum pic.twitter.com/xG68GC3Xl5
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) November 19, 2022