18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vikram Gokhale: हर हफ्ते अमिताभ बच्चन की फिल्म देखते थे विक्रम गोखले, खुद किया था खुलासा

विक्रम गोखले और अमिताभ बच्चन एकदूसरे को काफी समय से जानते थे. उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में इंडस्ट्री में एकदूसरे का संघर्ष देखा था. 2020 में एक इंटरव्यू में अनुभवी अभिनेता ने खुलासा किया था कि उन्होंने अमिताभ के संघर्ष को देखा था और सप्ताह में एक बार उनकी फिल्म देखी थी.

दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का शनिवार को निधन हो गया. 77 वर्षीय विक्रम को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के बाद इस महीने की शुरुआत में उन्हें दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका अंतिम संस्कार शनिवार शाम को वैकुंठ श्मशान घाट में किया गया. यह बात कम ही लोग जानते हैं कि वो हर हफ्ते अमिताभ बच्चन की फिल्म देखा करते थे. उन्होंने खुद इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था.

अमिताभ बच्चन का संघर्ष देखा था

विक्रम गोखले और अमिताभ बच्चन एकदूसरे को काफी समय से जानते थे. उन्होंने अपने शुरुआती दिनों में इंडस्ट्री में एकदूसरे का संघर्ष देखा था. 2020 में एक इंटरव्यू में अनुभवी अभिनेता ने खुलासा किया था कि उन्होंने अमिताभ के संघर्ष को देखा था और सप्ताह में एक बार उनकी फिल्म देखी थी.

लोगों को अमिताभ की फिल्म देखनी चाहिए

विक्रम गोखले ने दो साल पहले ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, “मुझे लगता है कि लोगों ने केवल उनका (अमिताभ बच्चन) स्टारडम देखा है, लेकिन मैंने उनका संघर्ष भी देखा है. मैंने व्यक्तिगत रूप से उनका संघर्ष देखा है. वह हर स्टूडियो का दरवाजा खटखटाते थे और मैंने यह देखा है. फिल्म उद्योग में बहुत से लोग हैं जिन्हें अभिनय के बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर आप वास्तविक अभिनय का अनुभव करना चाहते हैं तो लोगों को अमिताभ की फिल्म की पतली परत देखनी चाहिए .”

हर सप्ताह देखता हूं उनकी फिल्म

उन्होंने यह भी कहा था, “मुझे बहुत गर्व है कि वह मुझे जानता है और मैं उसे जानता हूं. हम पिछले 55 सालों से दोस्त हैं. मैं सिर्फ उनके रवैये और स्वभाव से प्यार करता हूं. मैं अभी भी सप्ताह में एक बार उनकी फिल्में देखता हूं. पिछले कई सालों से मैं ऐसा कर रहा हूं.”

Also Read: अनुपम खेर ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर जताई नाराजगी, कहा- इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है…
‘अनुमति’ के लिए मिला था नेशनल अवॉर्ड

गौरतलब है कि विक्रम गोखले ने अभिनय के अपने लंबे सफर में मराठी से लेकर हिंदी फिल्मों और रंगमंच तथा छोटे पर्दे यानी टीवी तक पर अदाकारी का लोहा मनवाया है. एक कलाकार के तौर पर वह ‘अग्निपथ’ और ‘नटसम्राट’ में दिखे थे. वे अपने पीछे पत्नी और दो बेटियां को छोड़ गये हैं. वह उत्कृष्ट अभिनेता थे जो 2021 में आई मराठी फिल्म ‘गोदावरी’ में आखिरी बार दिखे थे. उन्हें ‘अनुमति’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें