20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vikram Vedha BO Collection Day 2: ऋतिक-सैफ की फिल्म का फीका पड़ा जादू, दूसरे दिन किया इतना बिजनेस

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा का दूसरे दिन जादू नहीं चला. पहले दिन मूवी ने करीब 10.58 करोड़ की कमाई की थी और दूसरे दिन कलेक्शन का सिर्फ थोड़ा सा इजाफा हुआ है. इसमें राधिका आप्टे और रोहित सराफ भी अहम रोल में है.

Vikram Vedha BO Collection Day 2: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) को रिव्यू अच्छे मिले है, लेकिन इसकी ओपनिंग शानदार नहीं रही. फिल्म रिलीज से पहले ऐसा लग रहा था कि सिनेमाघरों में ये छा जाएगी. मगर ऐसा नहीं हुआ. दूसरे दिन फिल्म ने कोई खास कमाई नहीं की. हालांकि उम्मीद है कि इसका कलेक्शन आने वाले दिनों में बढ़ सकता है.

विक्रम वेधा का कलेक्शन

एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम वेधा साउथ की फिल्म का रीमेक है, जिसमें आर माधवन और विजय सेतुपति थे. इसे पुष्कर-गायत्री ने डायरेक्ट किया है. ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की मूवी का दूसरे दिन जादू नहीं चला. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन करीब 12.50-14 करोड़ का कलेक्शन किया है. पहले दिन मूवी ने करीब 10.58 करोड़ की कमाई की थी.

आने वाले दिनों में बढ़ेगा कलेक्शन?

Boxofficeindia.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रम वेधा ने शनिवार को 25% ग्रोथ दिखाई. रिपोर्ट की मानें तो, मुंबई और दिल्ली/ यूपी के बड़े सर्किट में अच्छी छलांग लगी है जो फिल्म के लिए एक प्लस है लेकिन सबसे अच्छा सर्किट दक्षिण और पश्चिम बंगाल में बना हुआ है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में फिल्म कमाल दिखा सकती है.

Also Read: Vikram Vedha BO Collection Day 1: ऋतिक रोशन की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा प्रदर्शन? इतनी हुई कमाई
राधिका आप्टे भी है मूवी में

विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के अलावा राधिका आप्टे, शारिब हाशमी, रोहित सराफ, योगिता बिहानी और सत्यदीप मिश्रा भी अहम रोल में है. फिल्म को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सेट किया गया है. इसमें ऋतिक एक गैंगस्टर बने है और सैफ एक पुलिसवाला.

ऋतिक-सैफ की आने वाली फिल्में

ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो वो दीपिका पादुकोण के साथ फाइटर में नजर आएंगे. दोनों पहली बार साथ में काम करते दिखेंगे. सिद्धार्थ आनंद प्रोजेक्ट भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है. वहीं, सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी. इसमें सैफ रावण की भूमिका में दिखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें