18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wajid Khan Audio: वाजिद खान ने मीका सिंह से की थी आखिरी बार बात, सुनिए क्या बता रहे सेहत के बारे में

wajid khan last words voice note to mika singh: बॉलिवुड के जानेमाने म्यूजिक डायरेक्टर्स में से एक वाजिद खान (Wajid Khan) हमारे बीच नहीं रहे. सिंगर सोनू निगम ने एक फेसबुक पोस्ट में इस दुखद खबर की पुष्टि की है. वाजिद खान (Wajid Khan death) किडनी संबंधित परेशानियों से जूझ रहे थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था

Wajid Khan Audio: बॉलिवुड के जानेमाने म्यूजिक डायरेक्टर्स में से एक वाजिद खान (Wajid Khan) हमारे बीच नहीं रहे. सिंगर सोनू निगम ने एक फेसबुक पोस्ट में इस दुखद खबर की पुष्टि की. वाजिद खान (Wajid Khan death) किडनी संबंधित परेशानियों से जूझ रहे थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया था. दिवंगत संगीतकार की अंतिम बातचीत गायक मीका सिंह (Mika Singh) को भेजा गया एक वॉइस नोट था.

इस वॉइस नोट में वाजिद खान ने मीका सिंह को उनकी स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में पूछने को लेकर धन्‍यवाद किया था. मीका सिंह ने वाजिद खान को मैसेज भेजकर उनकी तबीयत के बारे में पूछा था जिसका जवाब संगीतकार ने वॉइस नोट के जरिए दिया था. दुख की बात है कि यह उनके आखिरी शब्द थे.

PeepingMoon.com ने अपने YouTube चैनल पर ऑडियो क्लिप जारी की है जिसमें दोनों बातचीत को सुना जा सकता है. जिसमें मीका सिंह को धन्यवाद देते हुए वाजिद खान की थकी हुई आवाज़ सुन सकते हैं. वह मीका सिंह से उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करने के लिए कह रहे थे. वह कह रहे थे कि,’ मेरे लिए दुआ करो मेरे भाई ताकि मैं जल्‍द ठीक हो सकूं और काम पर लौट संकू.’ उन्‍होंने अपने वॉयस नोट में एक सर्जरी के बारे में भी बताया जो सफलतापूर्वक हो गई थी. उन्होंने गायक को अपने प्यार, चिंता और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया था.

पीटीआई से बातचीत में, सलीम मर्चेंट ने उनके बिगड़ते स्वास्थ्य के बारे में पुष्टि की, उन्होंने कहा, “उनके पास कई परेशानियां थी. उनके पास किडनी की समस्या थी और कुछ समय पहले उनका ट्रांसप्‍लांट हुआ था. लेकिन हाल ही में उन्हें किडनी के संक्रमण के बारे में पता चला … वह पिछले चार दिनों से वेंटिलेटर पर थे, उनकी स्थिति खराब होने लगी थी. किडनी संक्रमण की शुरुआत थी और फिर वह गंभीर हो गई.” संगीतकार के अंतिम शब्द निश्चित रूप से आपको भावुक कर देंगे.

Also Read: सलमान खान के फेवरेट म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का मुम्बई में निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड

वाजिद ने अपने भाई साजिद खान के साथ साल 1998 में सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में अपना पहला म्यूजिक दिया था. दोनों की जोड़ी को साजिद-वाजिद के नाम से जाना गयादिवंगत संगीतकार ने मेगास्टार को अपने गॉडफादर के रूप में संबोधित किया था. उन्होंने सलमान खान के साथ कई फिल्मों में काम किया था.

सूत्रों से पता चला है कि पिछले तीन दिनों से वाजिद वेंटिलेटर में थे और उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. फिलहाल न तो वाजिद के परिवार में से किसी शख्स ने और न ही अस्पताल ने उनके मौत को लेकर कोई बयान जारी किया है. यही वजह है कि वाजिद की मौत की वजहों में अलग-अलग अटकलें लगाई जा रहीं हैं.

posted by: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें