Satish Kaushik Last Words: बॉलीवुड एक्टर और निर्देशक सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हुआ. उनकी मौत पर सेलेब्स दुख व्यक्त कर रहे है. मिस्टर इंडिया से लेकर कागज तक, एक्टर ने हमें कई बेहतरीन फिल्में दी है. एक इंटरव्यू में उनके मैनेजर ने बताया कि उस रात क्या हुआ था. संतोष ने ये भी बताया कि एक्टर के आखिरी शब्द क्या थे.
सतीश कौशिक की बीते दिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, जिसके बताया गया कि मृत्यु का प्रारंभिक कारण कोरोनरी धमनी में रुकावट के कारण दिल का दौरा पड़ना है. मौत स्वाभाविक प्रतीत होती है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सतीश के मैनेजर संतोष राय ने बताया कि डिनर के दौरान एसिडिटी या किसी तरह की तकलीफ के कोई लक्षण नहीं थे. हालांकि करीब 12:00 बजे सतीश ने उन्हें फोन किया और कहा कि उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही है और तभी वे अस्पताल पहुंचे.
सतीश कौशिक के मैनेजर संतोष ने उनके अंतिम शब्दों को भी बताया. सतीश के अंतिम शब्द थे, संतोष, प्लीज मुझे बचा लो, मैं मरना नहीं चाहता. मैं वंशिका (उनकी बेटी) के लिए जीना चाहता हूं. मुझे लगता है मैं नहीं बचूंगा. शशि और वंशिका का ख्याल रखना.’ और जब वे अस्पताल पहुंचे तो वो बेहोश थे. संतोष ने बताया कि एक्टर के मौत के बाद उन्होंने उनके भाइयों के बच्चों को इस बारे में बताते हुए फोन किया था.
Also Read: Satish Kaushik Family: सतीश कौशिक के परिवार में कौन-कौन है? यहां जानें उनके बारे में
संतोष ने बताया कि सतीश कौशिक के भाईयों के बच्चे 2:30 बजे तक उनके परिजन सतीश जी के आवास पर पहुंच कर उनकी पत्नी को बताया. सतीश जी मुझसे कहते थे कि अगर कुछ होता है या कुछ भी चाहिए तो मैं सबसे पहले अनुपम जी और अनिल कपूर जी को फोन करूं. अनुपम जी और बोनी कपूर जी सतीश जी के आवास पर पहुंचे और कुछ ही मिनटों में वे वहां पहुंच गए. वे अनुपम और बोनी दोनों ही सतीश जी के काफी करीब थे.’
रिपोर्ट्स की मानें तो सतीश कौशिक के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मे उनकी मौत का कारण कोरोनरी आर्टरी ब्लॉकेज था, जो कोरोनरी आर्टरी डिजीज से जुड़ा है. मृत्यु स्वाभाविक प्रतीत होती है. पुलिस ने कहा कि विसरा को संरक्षित कर लिया गया है और फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी की गई है. पुलिस को अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. पुलिस ने कहा कि सतीश कौशिक का उच्च रक्तचाप और शुगर का मेडिकल इतिहास था.