15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें क्यों सलमान खान से दूर रहना चाहते थे आमिर खान, Koffee With Karan शो में एक्टर ने बताई था वजह

आमिर खान और सलमान खान फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में साथ में नजर आए थे. फिल्म में दोनों की एक्टिंग फैंस को काफी पसन्द आई थी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा था कि वो सलमान से दूर ही रहना चाहते थे.

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इस समय अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) को लेकर खबरों में बने हुए हैं. तो दूसरी तरफ एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘ईद कभी दिवाली’ (Kabhi Eid Diwali) को लेकर लगातार अपडेट आ रहे है. आमिर और सलमान एक साथ फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में नजर आए थे. इस बीच आमिर का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सलमान के बारे में बड़ी बात कह दी थी.

फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’

फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. ये फिल्म आज भी दर्शकों के फेवरेट फिल्मों में से एक है. इसमें दोनों की कॉमेडी और जुगलबंदी देखते ही बनती है. लेकिन आमिर को सलमान के साथ काम करने का काफी बुरा अनुभव था. जी हां, ये बात एक्टर ने खुद करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में ये बात कही थी.

https://www.instagram.com/p/CV2ZEeqPBHo/
कॉफ़ी विद करण

2013 में कॉफ़ी विद करण में आमिर खान ने अंदाज़ अपना अपना में सलमान खान के साथ काम करने को लेकर कहा था, अंदाज अपना अपना में सलमान खान के साथ काम करने का मेरा अनुभव बहुत खराब रहा. तब मैं उन्हें पसंद नहीं करता था. तब मैंने उन्हें घमंडी और लापरवाह समझता था. उनके साथ काम करने का अनुभव के बाद मैं सलमान से दूर रहना चाहता था.

Also Read: Amitabh Bachchan से मिलने उनके कार के पास आया ये सुपरस्टार, बिग बी बोले- एक शाम में इतने सारे दिग्गज…
आमिर खान ने कही थी ये बात

हालांकि शो में आमिर खान ने बताया था कि बाद में आखिर उनके और सलमान खान की दोस्ती कैसे हुई. आमिर ने बताया था कि जब उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के साथ तलाक की बात चल रही थी, तो वो उस समय काफी परेशान रहते थे. इस बीच सलमान ने उन्हें फोनकर मिलने के लिए कहा था. फिर हम मिले और हमने साथ में ड्रिंक ली. जिसके बाद हम दोनों फिर से दोस्त बन गए. यह एक सच्ची दोस्ती के रूप में हमारी शुरूआत हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें