15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिषेक ऐश्वर्या संग फोटो खिंचवाने के बाद आराध्या ने दिया ऐसा रिएक्शन, स्टारकिड की मासूमियत ने जीत लिया दिल

Aaradhya Bachchan Video: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के अलावा उनकी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) भी सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के अलावा उनकी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) भी सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. उनका ये वीडियो आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी की है. दोनों ने मार्च 2019 में शादी की थी. इस शादी में बी-टाउन की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं.

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन अपनी लाडली राजकुमारी आराध्या बच्चन के साथ इस सेलिब्रेशन में शामिल हुए थे. पार्टी के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और आराध्या बच्चन ने एक साथ तसवीरें खिंचवाईं. आराध्या ने जमकर पोज दिये, लेकिन वीडियो के आखिर में कही उनकी बात ने पैपराजी को भी हंसने पर मजबूर कर दिया. इसका वीडियो सामने आया है. सबसे मजेदार बात यह थी कि छोटी बच्ची ने पैपराजी को “बस करो” कहा जिसने लोगों का दिल जीत लिया.

https://www.instagram.com/p/Bu1o1e-h-6C/

इस दौरान अभिषेक टाई के साथ टक्सीडो में बेहद खूबसूरत लग रहे थे, जबकि ऐश्वर्या ने शिमर आउटफिट पहनी थी. आराध्या, हमेशा की तरह अपने सिग्नेचर हेयरबैंड के साथ एक झिलमिलाते फ्लोर-लेंथ गाउन में एक गुड़िया की तरह लग रही थी, तीनों ने वहां मौजूद लोगों का जीत लिया था. आराध्या बच्चन ने अपने माता-पिता के साथ मजाकिया चेहरे बना.

वहीं, कुछ समय पहले ही अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. ये इंटरव्यू तब का था जब दोनों द ओप्रा विन्फ्रे शो में पहुंचे थे. इस दौरान ओप्रा ने दोनों से पूछा था कि ‘मैं समझती हूं आपने कैमरे के सामने कभी किस नहीं किया.’ जिसके बाद ऐश्वर्या ने कहा था, ‘चलो बेबी.’ इस बीच अभिषेक ने ऐश्वर्या के गाल पर किस कर दिया था.

Also Read: मौनी रॉय और जुबिन नौटियाल का सॉन्ग Dil Galti Kar Baitha Hai रिलीज, कुछ ही घंटों में 13 मिलियन के पार व्यूज

गौरतलब है कि 20 अप्रैल 2007 को अभ‍िषेक और ऐश्वर्या शादी के बंधन में हमेशा के लिए बंध गए थे. पिछले महीने ही इस कपल ने अपनी 14वीं वेडिंग एनिवर्सिरी सेलिब्रेट किया था. दोनों एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके है, जिसमें ढाई अक्षर प्रेम के, कुछ ना कहो, उमराव जान, धूम 2, गुरू, सरकार राज, रावण जैसी फिल्में शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें