Dharmendra First Wife Prakash Kaur: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी (Hema Malini) बॉलीवुड के लविंग कपल माने जाते है. दोनों ने साल 1980 में शादी किया और आज तक उनके बीच प्यार पहले जैसा ही बरकरार है. हालांकि धर्मेंद्र की ये दूसरी शादी थी. उन्होंने साल 1954 में प्रकाश कौर से शादी किया था. प्रकाश को बिना तलाक दिए हेमा संग एक्टर ने सात फेरे लिए थे. प्रकाश ने एक इंटरव्यू में अपनी दिल की बात कही थी.
शादीशुदा धर्मेंद्र ने जब हेमा मालिनी से शादी का फैसला किया होगा, तब यकीनन उन्हें पर्सनल लाइफ में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा होगा. दूसरी तरफ उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के दिल पर क्या बिती होगी, इसका अंदाजा हम-आप नहीं लगा सकते. 1981 में स्टारडस्ट के साथ एक इंटरव्यू में प्रकाश ने कहा था, धर्मेंद्र उनके जीवन में आने वाले पहले और अंतिम व्यक्ति थे. वह उसके बच्चों के पिता है और उनके मन में उनके लिए बहुत प्यार और सम्मान है.
प्रकाश कौर ने कहा था, जो कुछ भी हुआ, इसके लिए उन्हें किसी को दोष देना चाहिए या अपनी किस्मत को, इसका पता नहीं. वह जानती है कि वे चाहे कितनी भी दूर चले जाएं, जब भी मुझे उनकी जरूरत होगी, वे मेरे साथ रहेंगे. वहीं, उन्होंने कहा था, मैं ज्यादा पढ़ी-लिखी और खूबसूरत नहीं भी हूं, लेकिन मैं अपने बच्चों की नजरों में दुनिया की सबसे बेहतरीन औरत हूं. उसी तरह, मेरे लिए मेरे बच्चे दुनिया में सबसे अच्छे हैं.
Also Read: राजकुमार संतोषी का छलका दर्द! बोले- फिल्म गांधी गोडसे- एक युद्ध Pathaan के साथ रिलीज करना…
धर्मेंद्र को वुमनाइजर कहे जाने पर प्रकाश कौर भड़क गईं थी. प्रकाश कौर ने उनका बचाव करते हुए कहा था, ‘कोई भी पुरुष मेरी जगह हेमा को चुनेगा, अगर मेरे पति ने ऐसा किया तो क्या गलत था. कोई मेरे पति को वुमनाइजरकैसे कह सकता है?’ बता दें कि प्रकाश और धर्मेंद्र के चार बच्चे है- सनी देओल, बॉबी देओल औऱ दो बेटियां.