Dharmendra Slapped Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) अपने जमाने के सुपरहिट एक्टर रह चुके हैं. गोविंदा की एक्टिंग और डांस स्किल का हर कोई दीवाना है. उनकी जोड़ी हर एक्ट्रेस के साथ जमती थी. एक्टर ने फिल्म ‘आवारागी’ में काम किया था, लेकिन ये मूवी साइन करने के बाद वो इसे छोड़ना चाहते थे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चलिए आपको बताते है पूरा किस्सा.
‘आवारागी’ में गोविंदा
दरअसल, साल 1990 में महेश भट्ट की फिल्म ‘आवारागी’ रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने किया था. फिल्म में गोविंदा को लिया था. लेकिन इसमें ट्विस्ट ये आया कि कहानी में बदलाव किया गया और फिर इसमें दूसरे एक्टर की एंट्री हुई. ये दूसरे हीरो अनिल कपूर थे. जब गोविंदा के पास ये बात पहुंची तो उन्होंने ये मूवी करने में आना-कानी किया.
गोविंदा को धर्मेंद्र ने बुलाया था अपने घर
गोविंदा ने तारीखों को लेकर बहाना बनाया, ताकि वो मूवी करने से बच सकें. हालांकि महेश भट्ट और हेमा मालिनी ने उन्हें मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन वो नहीं माने. जिसके बाद सारी बात हेमा ने अपने पति धर्मेंद्र को बताई. उसके बाद धर्मेंद्र ने गोविंदा को घर पर बुलाकर समझाने की बहुत कोशिश की. हालांकि बाद में गोविंदा मान गए.
धर्मेंद्र ने गोविंदा को मारा था थप्पड़
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा को समझाने के क्रम में गुस्से में धर्मेंद्र ने गोविंदा को थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद ही वो इसमें काम करने के लिए हामी भरे थे. हालांकि इस बारे में कभी दोनों ने कुछ नहीं कहा. बता दें कि गोविंदा ने 1986 की फिल्म इल्जाम से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और तब से 165 से अधिक हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है. वह लव 86, हत्या और जीते हैं शान से, दो कैदी, हम, शोला और शबनम जैसी फिल्मों में काम किया है.