22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलीम खान के साथ ऐसे हुई थी हेलेन की रिश्ते की शुरुआत, अब बोलीं- सलमा ने बहुत कुछ सहा होगा…

हेलेन ने कहा कि, जब सलीम और उन्होंने डेटिंग शुरू की, तो सलमा को 'बहुत कुछ' करना पड़ा. सलीम खान और सुशीला चरक, जिन्हें अब सलमा खान के नाम से जाना जाता है. उन्होंने कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद 1954 में शादी की.

हेलेन को 1950 और 1960 के दशक के दौरान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की डांसिंग दिवा के रूप में जाना जाता था. हेलेन को स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान से प्यार हो गया था और दोनों ने 1980 में शादी कर ली. वो उस वक्त 45 साल के थे और एक्ट्रेस 42 साल की थीं. सलीम पहले से शादीशुदा थे जब उन्होंने हेलेन से शादी का फैसला किया. अब सलीम के बेटे अभिनेता अरबाज खान के साथ एक नये इंटरव्यू में हेलेन ने शादी के बारे में खुलकर बात की बताया कि यह उनकी पहली पत्नी सलमा खान के लिए ‘कठिन’ था.

सलमा को ‘बहुत कुछ’ करना पड़ा

हेलेन ने कहा कि, जब सलीम और उन्होंने डेटिंग शुरू की, तो सलमा को ‘बहुत कुछ’ करना पड़ा. सलीम खान और सुशीला चरक, जिन्हें अब सलमा खान के नाम से जाना जाता है. उन्होंने कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद 1954 में शादी की. उनके तीन बेटे हैं, सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान. वहीं सलीम और सलमा की दो बेटियां अलवीरा खान और अर्पिता खान भी हैं.

नियति ने मुझे आप सभी के करीब ला दिया

द इनविंसिबल्स के अपकमिंग एपिसोड का टीजर गुरुवार को रिलीज किया गया. अरबाज ने हेलेन से सलीम खान से उनकी मुलाकात के बारे में पूछा. हेलेन ने जवाब दिया, “उन्होंने (सलीम ने) मुझे एक भूमिका दी (एक फिल्म में). हम दोस्त बन गए, मम्मी बहुत अच्छी थीं; (यह कठिन रहा होगा) तुम्हारी माँ के लिए, वह उस समय बहुत कुछ सह चुकी होंगी. मुझे लगता है कि नियति ने मुझे आप सभी के करीब ला दिया और मुझे आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहिए… मैं कभी भी (सलीम के लिए) परिवार से अलग नहीं होना चाहती थी.”

Also Read: यूट्यूब पर ‘पठान’ के टीजर और गाने को दिखाने पर रोक लगाने से कोर्ट का इनकार, जानें पूरा मामला
सलीम की दूसरी शादी से आहत थीं सलमा खान

बता दें कि, यह 1950 और 1960 के दशक की बात है जब सलीम ने हेलेन को बॉलीवुड में कई प्रोजेक्ट दिलाने में मदद की थी, जिसके कारण दोनों के बीच एक सफल व्यावसायिक रिश्ता बना. 1990 में फिल्मफेयर के साथ एक थ्रोबैक इंटरव्यू में सलमान ने कहा था कैसे उनकी मां सलमा, उनके पिता सलीम की हेलन से दूसरी शादी से आहत थीं. उन्होंने यह भी बताया कि कई उतार-चढ़ाव के बावजूद, ‘हेलेन आंटी’ वर्षों से उनके परिवार की पार्टी बन गई थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें