जब शाहरुख खान ने शादी होते ही गौरी को कहा था 'चलो बुर्का पहनो', ऐसा था परिवार वालों का रिएक्शन

Prabhat khabar Digital

logo_app

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी हमेशा से ही सेंटर ऑफ अट्रेक्शन रही है. दोनों बॉलीवुड के आयडल कपल माने जाते हैं. दोनों की लव स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है.

Shah Rukh Khan and Gauri khan | instagram

logo_app

एक वक्त था, जब शाहरुख खान ने गौरी को पाने के लिए कड़ी मशक्कत की थी. सोशल मीडिया पर इन-दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उनके शादी को लेकर कई बड़े खुलासे होते हुए दिख रहे हैं.

Shah Rukh Khan and Gauri khan | instagram

logo_app

किंग खान इस वीडियो में फरीदा जलाल के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह अपनी शादी के बारे में बात कर रहे हैं.

Shah Rukh Khan and Gauri khan | instagram

वे कहते हैं कि शादी के बाद सभी पूछने लगे कि लड़का मुसलमान है, तो क्या अब गौरी भी मुस्लमान बन जाएगी. जिसके बाद मैं अचानक 1 बजकर 15 मिनट पर उठा. मैंने गौरी से कहा कि चलो उठो, बुर्का पहनो, नमाज पढ़ते हैं.

Shah Rukh Khan and Gauri khan | instagram

ये बातें सुनते ही उनकी पूरी फैमिली हैरान हो गई. जिसके बाद मैंने सबसे कहा- देखिये आज से ये बुर्के में रहेगी. इसका नाम हम आयशा कर देंगे.

Shah Rukh Khan and Gauri khan | instagram

वो कहते हैं सभी को एक दूसरे के धर्म का मान-सम्मान करना चाहिए. हमारे रिश्ते में ये सब कभी नहीं आया, जिसके चलते आज तक यह मजबूत है.

Shah Rukh Khan and Gauri khan | instagram

आपको बता दें कि गौरी खान और शाहरुख खान एक पॉवर कपल है. दोनों के तीन बच्चे भी हैं.

Shah Rukh Khan and Gauri khan | instagram