18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gadar 2: जब सनी देओल से पूछा गया था-कभी पाकिस्तान तो नहीं जाएंगे ना? ‘तारा सिंह’ का जवाब सुन हो जाएंगे हैरान

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर: एक प्रेम कथा में सनी देओल के साथ अमरीश पुरी और अमीषा पटेल थे. इसी साल गदर 2 रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर वो चर्चा में है. लेकिन क्या आप जानते है एक बार एक्टर ने पाकिस्तान के लोगों के बारे में बड़ी बात कह दी थी.

Gadar 2: सनी देओल (Sunny Deol) अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के साथ अपनी हिट फिल्म गदर: एक प्रेम कथा के सीक्वल के साथ बड़े पर्दे पर अपना जादू वापस लाने के लिए पूरी तरह तैयार है. गदर 2 का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है, जिन्होंने 2001 में इसका पहला पार्ट बनाया था. फिल्म में पाकिस्तान को फ्रेम में रखकर कहानी बुना गया है. पकिस्तान के बारे में मूवी में नेगेटिव शेड दिखाया गया है. लेकिन क्या आप जानते है सनी ने पाकिस्तान में जाने की इच्छा जताई थी.

पाकिस्तान जाना चाहते थे सनी देओल!

दरअसल, सनी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पाकिस्तान के लोग बहुत प्यार करते है. आप की अदालत में जब उनसे पूछा गया कि, कभी पाकिस्तान तो नहीं जाएंगे ना. इसपर एक्टर ने जवाब दिया, ऐसा तो कुछ नहीं है. जब जाना होगा तो हम जरूर जाएंगे. क्योंकि वहां के लोग बहुत प्यार करते हैं. मुझे अक्सर एयरपोर्ट में मिलते हैं, ईमेल में मिले हैं, जहां पर भी मिले हैं, बहुत प्यार से मिलते हैं, पूरा परिवार. क्योंकि परिवार में कुछ इस तरह के गलत फहमी नहीं है. ये कुछ चंद लोग होते है जो गलत फहमियां बना लेते है.

https://www.instagram.com/reel/CoE1vgagqLy/
गदर 2 कब होगी रिलीज?

गौरतलब है कि सनी देओल पाकिस्तान जा चुके है. एक्टर गुरु नानक की 550वीं जयंती के अवसर पर करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान गए थे. बता दें कि गणतंत्र दिवस 2023 के मौके पर फिल्म के निर्माताओं और कलाकारों ने एक नया पोस्टर शेयर किया था. गदर 2, 11 अगस्त को रिलीज होगी. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर: एक प्रेम कथा में सनी के साथ अमरीश पुरी और अमीषा पटेल थे. 2001 में रिलीज हुआ फिल्म उस समय बॉलीवुड इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक था. दो दशक से अधिक समय बाद सीक्वल आता है.

Also Read: Gadar 2 में सनी देओल को टक्कर देगा यह शातिर विलेन, तारा सिंह-सकीना की लव स्टोरी में खड़ी करेगा मुश्किलें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें