15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगर मोनाली ठाकुर ने 19 साल बड़े शख्‍स से 3 साल पहले कर ली थी शादी, जानें कौन हैं ?

who is monali thakur husband maik richter: बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) ने अपनी शादी का खुलासा कर सबको चौंका दिया है. उन्‍होंने साल 2017 में ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड माइक रिचर (Maik Richter) संग शादी कर ली थी. हाल ही में मोनाली ठाकुर ने अपने इस खूबसूरत राज से पर्दा उठाया.

बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर (Monali Thakur) ने अपनी शादी का खुलासा कर सबको चौंका दिया है. उन्‍होंने साल 2017 में ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड माइक रिचर (Maik Richter) संग शादी कर ली थी. हाल ही में मोनाली ठाकुर ने अपने इस खूबसूरत राज से पर्दा उठाया. मोनाली ठाकुर के फैंस जानना चाहते हैं कि वह शख्‍स कौन है जिसे मोनाली ठाकुर ने अपना हमसफर चुना है.

माइक रिचर सिंगर मोनाली ठाकुर से 19 साल बड़े हैं. मोनाली ठाकुर 34 साल की है और माइक रिचर 53 साल के हैं. दोनों की कई खूबसूरत तसवीरें सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर मौजूद है जिसमें दोनों के बीच खूबसूरत केमेस्‍ट्री देखी जा सकती है.

Who is Monali Thakur husband? कौन हैं माइक रिचर

माइक रिचर का पूरा नाम माइकल थॉमस रिक्टर हैं. उनका जन्‍म 22 सितंबर 1966 में हुआ था. वह एक अमेरिकी पूर्व पेशेवर आइस हॉकी गोलटेंडर हैं. उन्होंने अपना पूरा करियर न्यूयॉर्क रेंजर्स संगठन के साथ खेला, और 1994 में स्टेनली कप में टीम का नेतृत्व किया. उन्होंने कई अवसरों पर अंतर्राष्ट्रीय खेल में संयुक्त राज्य का प्रतिनिधित्व भी किया. माइक रिचर को उनके पूर्व रेंजरों और अमेरिकी टीम के साथी ब्रायन लेच के साथ 2008 में अमेरिकी हॉकी हॉल ऑफ फेम का नाम दिया गया था.

Also Read: खुलासा! जरा जरा टच मी… सिंगर मोनाली ठाकुर ने 3 साल पहले ही चुपचाप कर ली थी शादी

How Maik Richter propose Monali Thakur ? ऐसे किया था प्रपोज

मोनाली ठाकुर ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्‍हें माइक ने कैसे प्रपोज किया था. उन्‍होंने कहा, “मैं अपनी स्विट्जरलैंड यात्रा के दौरान माईक से मिली थी और हमें यह क्लिक हुआ. मैंने सिर्फ उनके साथ ही नहीं, मैंने उसके परिवार के साथ भी अच्‍छे रिलेशन बनाए. वह साल 2016 में क्रिसमस की पूर्व संध्‍या थी. चारों तरफ बर्फ की चादर थी. माईक ने मुझे प्रपोज किया और मैंने तुरंत हां कर दी थी.’

Where is Monali Thakur from ? कोलकाता में हुआ था जन्‍म

मोनाली ठाकुर का जन्म 3 नवंबर 1985 को कोलकाता में एक बंगाली संगीत परिवार में हुआ था. उनके पिता शक्ति ठाकुर एक बंगाली गायक हैं. उन्‍हें स्‍कूल और कॉलेज में अपनी गायकी से कई अवॉर्ड अपने नाम किए. इसके बाद वह इंडियन आइडल में नजर आईं. संगीत उद्योग में एक मजबूत मुकाम हासिल करने के लिए उसे इंडियन आइडल के बाद भी संघर्ष करना पड़ा. उन्हें म्‍यूजिक डायरेक्‍टर प्रीतम चक्रवर्ती से 2008 में बॉलीवुड फिल्म ‘रेस’ के लिए दो गानों का ऑफर मिला – “ख्वाब देखे”और “ज़रा ज़रा टच मी’. इसके बाद उन्‍होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कई हिट सॉन्‍ग दिए.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें