22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन हैं रिहाना जिन्‍होंने भारत के किसान आंदोलन में अपनी नाक घुसाई, कंगना रनौत ने कहा बेवकूफ है वो…

who is rihanna tweet on farmers protest in india kangana ranaut reacted says sit down fool : दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगभग 70 दिनों से जारी है. प्रदर्शन स्थल पर कई स्तरों पर बैरिकेड लगाए गए हैं और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है. साथ ही प्रदर्शन वाली जगहों पर इंटरनेट सेवा रोक दी है. अब हाल ही में अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) ने अपने ट्विटर हैंडल से किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है

Who Is Rihanna : दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगभग 70 दिनों से जारी है. प्रदर्शन स्थल पर कई स्तरों पर बैरिकेड लगाए गए हैं और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है. साथ ही प्रदर्शन वाली जगहों पर इंटरनेट सेवा रोक दी है. अब हाल ही में अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) ने अपने ट्विटर हैंडल से किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है जिसने सबका ध्‍यान अपनी ओर खींचा है. उनके इस ट्वीट पर बॉलीवुड सेलेब्‍स के रिएक्‍शन आ रहे हैं. वहीं एक्‍ट्रेस कंगना रनौत ने उन्‍हें बेवकूफ कह दिया है.

रिहाना ने ट्वीट किया,’ हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे. #FarmersProtest.” अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने रिहाना के ट्वीट का समर्थन किया. वहीं कंगना रनौत ने रिहाना (Rihanna) के इस ट्वीट पर भड़क गई हैं. कंगना ने ट्वीट कर उन्‍हें ‘बेवकूफ’ कहते हुए चुप रहने की सलाह दे डाली है.

कंगना रनौत ने लिखा,’ कोई इस बारे में बात नहीं कर रहा है क्योंकि वे किसान नहीं हैं वे आतंकवादी हैं जो भारत को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चीन हमारे कमजोर टूटे हुए राष्ट्र पर कब्जा कर सके और इसे संयुक्त राज्य अमेरिका की तरह एक चीनी उपनिवेश बना सके …चुप बैठो बेवकूफ. हम तुम्हारे जैसे मूर्ख नहीं हैं जो अपने देश को बेच दें.’

कौन हैं रिहाना

बता दें कि, रिहाना एक बारबेडियन पॉप स्टार, मॉडल और बिजनेसवूमेन हैं. उनका का पूरा नाम रोबीन रिहाना फेंटी है. उनका जन्म 20 फरवरी 1988 को बारबाडोस में हुआ था. रिहाना ने कम ही उम्र में खासा लोकप्रियता हासिल की है. रिहाना को 16 साल की उम्र में निर्माता इवान रोजर्स ने उन्हें रिकॉर्डिंग के लिए अमेरिका बुलाया था. 2005 में रिहाना ने अपना पहला स्टूडियो एल्‍बम ‘म्यूजिक ऑफ द सन’ रिलीज किया जो बिलबोर्ड 200 के चार्ट के टॉप टेन में पहुंचा था. इसके एक साल बाद ही उन्होंने अपनी दूसरी स्टूडियो एल्बम ए गर्ल लाइक मी रिलीज की थी जो बिलबोर्ड के ऐल्बमों के चार्ट में टॉप फाइव में पहुंचा था.

Also Read: रिहाना के बाद अब पॉर्न स्टार मिया खलीफा का Kisan Andolan को समर्थन, किया ये ऐलान

गौरतलब है कि, रिहाना के हिस्‍से नौ ग्रैमी पुरस्कार, 13 अमेरिकी संगीत पुरस्कार, 12 बिलबोर्ड संगीत पुरस्कार और छह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल है. 32 साल की रिहाना का नाम दुनिया की सबसे अमीर फीमेल म्यूजिशियन में शामिल हैं. सोशल मीडिया पर रिहाना की तगड़ी फैन फ्लोविंग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें