12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फॉर्महाउस में ही क्यों हो रही है अथिया और केएल राहुल की शादी? अब हुआ खुलासा

रिपोर्ट के अनुसार, केएल राहुल खंडाला वाले फॉर्महाउस को पसंद करते हैं जो किसी हवेली से कम नहीं है. वो कई बार इस बारे में सुनील और अथिया दोनों को बता चुके हैं. वहीं अथिया सात-फेरों और अन्य पारंपरिक रस्मों के दौरान बहुत अधिक शोर-शराबा नहीं चाहती थी.

सुनील शेट्टी की लाडली अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल आज यानी 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध जायेंगे. उनकी शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फॉर्महाउस में हो रही है. पिछले कई दिनों से यहां पर तैयारियां की जा रही थी. वहीं अब इस बात का खुलासा हो गया है कि अथिया शेट्टी-केएल राहुल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले घर में क्यों हो रही है.

खंडाला वाले फॉर्महाउस को ही क्यों चुना?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, केएल राहुल खंडाला वाले फॉर्महाउस को पसंद करते हैं जो किसी हवेली से कम नहीं है. वो कई बार इस बारे में सुनील और अथिया दोनों को बता चुके हैं. वहीं अथिया सात-फेरों और अन्य पारंपरिक रस्मों के दौरान बहुत अधिक शोर-शराबा नहीं चाहती थी.

सुनील शेट्टी ने हमेशा इस बात का रखा है ध्यान

ऐसे में सुनील शेट्टी को लगा कि यह उन दोनों को खुश करने का मौका है. वैसे भी सुनील हमेशा अपने दोनों बच्चों अहान और अथिया की खुशी के लिए साथ रहे हैं और अब केएल राहुल की भी. जब उसने इस फॉर्महाउस पर शादी करने की इच्छा जताई तो सुनील शेट्टी से इसे तुंरत मान लिया. यह वाकई इस कपल के खुशी का पल है. फैंस शादी के बाद दोनों की पहली तस्वीर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Also Read: पिता सुनील शेट्टी के साथ खास बान्डिंग शेयर करती हैं अथिया, इन तस्वीरों के कैप्शन हैं सबूत
मेहमानों को रैडिसन होटल में ठहराया गया है

ईटाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, खंडाला में शादी की शोभा बढ़ाने वाले मेहमानों को रैडिसन होटल में ठहराया गया है. कमरे बुक कर लिए गए हैं और एक शानदार मेनू उन लोगों का इंतजार कर रहा है जिन्हें निजी-अंतरंग कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है. बताया जा रहा है एक या दो महीने बाद, अथिया और केएल राहुल मुंबई में एक बड़े रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे जहां बॉलीवुड, क्रिकेट और उद्योगपति बिरादरी से बड़ी उपस्थिति की उम्मीद है. शेट्टी परिवार के एक करीबी सूत्र का कहना है, “वह यादगार रात होगी और हम उसका इंतजार कर रहे हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें