23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यामी गौतम इस वजह से शादी के बाद नहीं करना चाहती थीं ‘A Thursday’ की शूटिंग, खुद किया खुलासा

यामी गौतम की ए थर्सडे को ऑनलाइन रिलीज होने के बाद से ही काफी तारीफ मिल रही है. फैंस यामी गौतम के दमदार परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं और इसे उनकी अब तक की बेस्ट फिल्म बताया जा रहा है.

एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) की ए थर्सडे को ऑनलाइन रिलीज होने के बाद से ही काफी तारीफ मिल रही है. फैंस यामी गौतम के दमदार परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं और इसे उनकी अब तक की बेस्ट फिल्म बताया जा रहा है. यामी वास्तव में आपको इसके साथ बांधे रखती हैं और वाकई यह एक सरप्राइज पैकेज है. कहानी भी आपके दिल को छू जाती है और साथ ही आपको उत्सुक भी कर देती है. अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वो शादी के बाद इस फिल्म की शूटिंग नहीं करना चाहती थीं.

शादी के बाद शूटिंग नहीं करना चाहती थीं यामी गौतम

यामी ने डीएनए के साथ खासा बातचीत में कहा कि, वह इस फिल्म की शूटिंग शादी के बाद क्यों नहीं करना चाहती थीं, वह बताती है कि क्यों, “जब मेरी शादी हो रही थी, तो मेरे मन में पहला विचार था, ‘ ‘मेरी शादी के बाद ए थर्सडे’ की शूटिंग नहीं. उस समय काश हम महामारी से पहले इसकी शूटिंग खत्म कर लेते… क्योंकि शादी के बाद यह पहली चीज नहीं है जो आप करना चाहते हैं. आप कुछ चाहते थे… खुश… लेकिन यह ठीक है, जो भी होता है अच्छे के लिए होता है.”

यह नॉनस्टॉप मजेदार था

यामी ने छोटे बच्चों के साथ शूटिंग के अपने एक्सपीरियंस के बारे में भी बताया, “बच्चे एक ही समय में प्यारे और शरारती थे… और उनमें से भी 16 थे (हंसते हुए). मैं उनके बारे में लगभग सब कुछ जानती थी, उनके से वॉशरूम टूट जाता है कि एक नींद में है, यह नॉनस्टॉप मजेदार था. मेरे लिए यह तय करना बहुत महत्वपूर्ण था कि मुझे बच्चों से जितना प्यार है. एक अभिनेता के रूप में, मुझे एक छोटी सी दीवार बनाए रखनी होगी ताकि वे कंफर्टेबल और फिल्म की तीव्रता प्रभावित न हो.”

Also Read: Farhan Akhtar Wedding: शामिल होनेवाले मेहमानों से लेकर खंडाला वेडिंग वेन्यू तक, यहां पढ़ें डिटेल
यामी ने विक्की डोनर से किया था डेब्यू

यामी ने आयुष्मान खुराना के साथ विक्की डोनर के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और वह लगातार अपनी सूक्ष्मता साबित करती हैं. वह अपनी सुंदरता के साथ एक्टिंग को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस से इस तरह के और परफॉरमेंस की उम्मीद है. यामी गौतम के अलावा इस फिल्म में नेहा धूपिया और डिंपल कपाड़िया भी मुख्य भूमिका में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें